प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा घरों में भगवान श्रीकृष्ण व लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की गई। मंगलवार को शहर में जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जय जवान जय किसान समिति की गोविंदा आला टीम शहर में मटकी फोडऩे के लिये निकली। गोविंदा आला की टीम ने डीजे की धुनों के भगवान श्रीकृष्ण की जयघोष करते हुये नाचते झूमते शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विभिन्न समितियों द्वारा बांधी गई दही हांडी को तोड़ा गया। दर्जनों युवाओं की टीम द्वारा पिरामिड बनाकर ऊंचाईयों पर बंधी मटकी को फोडऩे के बाद खुशियां मनाई गई। श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं का भक्तिभाव के साथ पूजन-अर्चन कर मंगलवार को विसर्जन किया गया। लोगों ने अपने घर में विराजित राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं की अंतिम पूजा-अर्चना कर स्थानीय देवी तालाब मोतीतालाब एवं वैनगंगा नदी में विसर्जित किया गया। वही ग्रामीण अंचलो में श्रद्धालूओं के द्वारा भक्तिभाव और भजनमंडली के साथ कृष्ण प्रतिमाओं भादों मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी रोहणी नक्षत्र दिन बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण का रात्रि १२ बजे कंश के बंदीगृह में जन्म हुआ था। जिससे पर परानुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव रात १२ बजे हर वर्ष श्रीकृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों व श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शहर सहित पूरे जिलेभर में धूम रही। श्रद्धालुओं द्वारा सोमवार की देर शाम भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा विधि-विधान से विराजित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान आतिशबाजी कर मटकी तोडक़र खुशियां भी मनाई गई। नगरपालिका परिषद बालाघाट के वार्ड नंबर २२ में पार्षद पद को लेकर ११ सित बर को उपचुनाव कराया जाएंगा। उपचुनाव को लेकर २१ अगस्त से नाम निर्देशन पत्रों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। २८ अगस्त तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। पार्षद पद के लिये भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुये मनीष नेमा को भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। मनीष नेमा द्वारा २७ अगस्त को अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन सांसद श्रीमती भारती पारधी नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल वार्ड २२ के पूर्व पार्षद संतोष जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे। लामता थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका से दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जानकारी अनुसार लामता थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक बालिका के पिता ने लामता थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसकी नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फुसलाकर ले गया है। उसी आधार पर मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था आरोपी का कृत्य एससी/एसटी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पर पेश कर अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।