जबलपुर की पाटन तहसील के नुनसर ग्राम में 12 तारीख को हुए आपसी विवाद के बाद पीड़ित पक्ष पुलिसिया कार्यवाही से खासा नाराज पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है 38 टांके लगने के बाद एक व्यक्ति का हाथ टूटने के बाद पुलिस ने जानबूझकर मामले को कमजोर बनाते हुए आरोपियों को शह दी है। आरोपी अब जमानत पर रिहा हुए हैं और कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं जबलपुर के थाना रांझी में मोहित पटैल निवासी शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोस्त के साथ घर के पीछे मोहल्ले में आयुष चैधरी से मिलने गया था तभी उससे दो लोगों ने शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलोज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हये भाग गये। रिपोटर् पर बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अधारताल थाना इलाके के ऋषि नगर स्थित रेलवे के डाउन ट्रैक पर युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी मच गई। युवक के शरीर के हर हिस्से में चोटें ही चोटें नजर आ रही है जिससे परिजन हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल अथर्टल पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है और यह जानकारी जुटा जा रही है कि भारत रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा और आखिरी वक्त में वह किस-किस के साथ देखा गया था। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है संस्कारधानी के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज मैं चल रही हाइट्स एवं यू डी एस कंपनी के सुरक्षा विभाग में सुरक्षा वर्दी पहनकर बैठऐ गये बड़े पद में गुंडे बदमाशों को जो मेडिकल अस्पताल में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे है जिसके चलते आए दिन मेडिकल हॉस्पिटल में मारपीट किम घटनाये सामने आती रहती है. जबलपुर की सड़को हालत इन दिनों खस्ता हाल हो गई है। शहर में लगाकर हुयी बारिश के चलते सड़को को गहरे गद्दे हो गए है। इन गड्डो की वजह से आम नागरीको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहां है. सड़क में हुयी गड्डो के चलते आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। लोगो ने नगर निगम के आला अधिकारीयों और जन प्रतिनिधियों से सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है।