भिलाई में भूपेश बघेल का काफिला रोकने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। धरना स्थल से सभी खदेड़ा गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें जामुल थाना प्रभारी की नाक में चोट आई है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा खेल दिवस के अवसर पर छ्ग के जो खिलाडी पुरुष्कार जीत कर आए उन्हे सम्मानित किया जाएगा सीएम साय् विधान अध्यक्ष रमन सिंह उपस्थित रहेंगे छ्ग के खिलाड़ियों को पुरुष्कृत किया जाएगा। कांग्रेस संगठन बदलाव और कार्यकर्ताओ को संतुष्ट करने पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि उनका काम है संतुस्ट कराना उनका निजी मामला है छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की क्या स्थिति है आप देख रहे है लोकसभा विधानसभा चुनाव हार गए मोदी की गारंटी विष्णु का सुशासन का लाभ हितग्राहियो तक पहुंच रहा है लोगों का झुकाव बीजेपी के प्रति है कांग्रेस का नगरीय निकाय ओर पंचायत चुनाव मे भी सफाया होगा। बस्तर क्षेत्र मे रोबोटीक पढ़ाई को लेकर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि दृढ संकलिप्त है पिछड़े क्षेत्रो को लेकर राज्य सरकार नक्सली क्षेत्र मे सबको मुख्यधारा मे जुड़नेे के किए प्रेरित किया जा रहा है बस्तर जहा विकास नहीं पहुंच पाया वहाँ विकास पहुंच रहा है. बालौदा बाजार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड खत्म होने को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा वर्मा ने कहा कि बालौदा बाजार घटना है और घटना पर दंगा भड़काने में देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के अन्य विधायकों का हाथ रहा है सब ने वहां पर सभी संसाधन जुटाए है जिसके कारण इतना बड़ा उपद्र हुआजो लोग दोषी हैं उसे पर कार्रवाई होती है जो बचे हैं उनके ऊपर की करवाई होगी। बीजापुर जिले में 29 लाख रुपये के इनामी 6 हार्डकोर नक्सलियों ने अपने 19 अन्य साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वालों में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।