बस में महिला से छेड़छाड़ सड़क पर उतरे ग्रामीण छिंदवाड़ा से इंदौर की और जा रही बस में उस समय हंडकप मच गया जब बस के कंडक्टर ने टिकट चेकिंग के नाम पर एक आदिवासी महिला से छेड़छाड़ कर दी है। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगो को लगी उन्होंने हंगामा करते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से इंदौर जा रही बस में रविवार शाम दमुआ के पास बस रुकने के उपरांत बस कंडक्टर ने महिला से छेड़छाड़ कर दी । महिला के साथ परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बबाल इतना बढ़ गया कि आसपास के लोगो ने सड़क बंद कर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर बस को आगे की और रवाना किया । वही महिला की शिकायत पर आरोपी कंडक्टर के ऊपर एसटी-एससी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जनता दरबार लगाकर सांसद ने सुनीं लोगों की समस्याएं शहर के परासिया रोड स्थित सांसद कार्यालय में हमेशा की तरह आज फिर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों की सांसद विवेक बंटी साहू ने समस्याएं सुनीं। इस दौरान संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात कर कई समस्याओं को मौके पर ही निदान कर करने की कोशिश किया गया और शिकायतकर्ता द्वारा जल्द से जल्द समाधान करने आश्वासन दिया गया। जनता दरबार में रोजगार इलाज कराने की व्यवस्था करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। निगम ने चलाया अभियान: सड़कों पर आवारा पशुओं की धरपकड़ शहर की सड़कों पर आवारा पालतू पशुओं की बढ़ती संख्या से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर सी.पी. राय के निर्देशानुसार इस अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने उन पालतू पशुओं को पकड़ने का काम शुरू किया है जो सड़कों पर स्वतंत्र रूप से घूमते हुए पाए जा रहे हैं। इसी क्रम में देर रात कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास के इलाकों में नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर सड़कों पर बैठे और घूम रहे पशुओं को पकड़ा। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सड़कों पर बैठे पशुओं के कारण कोई दुर्घटना न हो और ये पशु सुरक्षित स्थानों पर रहें। स्वच्छता सेवा एवं पूजन के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी शासन के निर्देशनुसार सोमवार को नगर पालिक निगम द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री षष्ठी माता मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा शहर के मंदिरों में सफाई कराई गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी जन सहयोग से किया गया इस कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेंद्र सिंह महापौर विक्रम अहके एवं निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा भगवान कृष्ण का पूजन किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपनी बात मंच से रखी तथा जिले वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। सांसद विवेक बंटी साहू एवं महापौर विक्रम अहके ने सभी को प्रसाद के रूप में लड्डुओं का वितरण किया। इसके उपरांत अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने मंदिर प्रांगण की सफाई करते हुए शहर को स्वच्छता का संदेश दिया। जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हिंदू रक्षा समिति द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के राजीव गांधी बस स्टैंड में देर रात को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर से आए ग्वालों ने मटकी फोड़ने में भाग लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओके प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सचिन वानखेड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने मटकी फोड़ने के उत्सव का भरपूर आनंद लिया और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस आयोजन की सराहना की। आयोजन के सफल समापन पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम की भव्यता की प्रशंसा की। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यदुवंशी समाज ने किए विविध आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज गोली समाज द्वारा विभिन्न मार्गों से कृष्ण-राधा की झांकियों और बैंड-बाजों की धुन पर यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का समापन पोला ग्राउंड पर हुआ जहां सांसद विवेक बंटी के मुख्य आतिथ्य में भाजपा नेता शेषराव यादव ने समाज को संबोधित किया। अपने उद्बोधन के दौरान शेषराव यादव ने समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की। इस कार्यक्रम में गोली समाज के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।