क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा में शहर के बीचों-बीच फवारा चौक पर एक वृद्ध की डंडे और पाइप से पीटकर हत्या कर दी गई । यह वारदात रविवार रात 11 बजे के आसपास बताई जा रही है। जिसमें कबाड़ बिनने वालों में आपस में विवाद हो गया और कुछ युवकों ने एक 54 वर्षीय वृद्ध को घेरकर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। यह शर्मनाक घटनाक्रम लगभग 15 मिनिट चलता रहा और लोग वीडियो बनाकर तमाशा देखते रहे। और इस बीच मे पुलिस की नामौजूदगी पर अब कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। यह घटनाक्रम कोतवाली थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर है.