जल निगम के अधिकारी कर्मचारियों के लाफरवाही करोड़ो रूपये के लागत से बने जलकुंभ बने प्रदर्शनी । मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का किया गया अवहेलना बॉयपास सडक़ बदहाल दुर्घटना का बना रहता है भय जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत टाकाबर्रा ग्राम पंचायत बुढ़ियागांवग्राम पंचायत परतापुर के ग्रामीण जन लगभग दो महीने से नल जल का पानी नही मिलने से कुआ हैंडपंप का पानी पीने में मजबूर है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने बताया की इन तीनो पंचायतों के लगभग १०गांव के ग्रामीण दो महीने से लगातार कुआ और हैंडपंप का पानी पी रहे है जिसके कारण अधिकांश लोग बीमार का शिकार हो रहे है इसके बावजूद भी जल निगम के अधिकारी एवम कर्मचारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर जन्माष्टमी के पावन अवसर में सभी शासकीय अर्धशासकीय स्कूलों मंदिरों में साफ सफाई कर भगवान कृष्ण जी पूजा अर्चना कर जन्माष्टमी त्योहार मनाने एवम स्कूलों में खेल कूद एवम अन्य प्रतियोगिता का आयोजन करने के आदेश जारी किया गया था परंतु कुछ स्कूलों के शिक्षको द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का अवहेलना कर स्कूल परिसरों के ताले तक नही खोला गया जिसमे लामता संकुल के बुढ़ियागांव के शासकीय प्राथमिक शाला बुढ़ियागांव शासकीय माध्यमिक शाला बुढ़ियागांव एवम टिटवा पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय माध्यमिक शाला टिटवा में ताला बंद दिखाई दिया शहर मुख्यालय के सरेखा रेल्वे क्रासिंग व गर्रा रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। जिससे भारी वाहनों के आवागमन के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। बारिश के चलते भारी वाहनों की आवाजाही से डेंजर रोड व गायखुरी गोंगलई से नवेगांव मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गये है वहीं बैहर बॉय पास रोड जो सीमेंट रोड है। रोड जर्जर हो गई है व गड्ढे हो गये है और इस मार्ग में सीमेंट रोड में दरार हो जाने से कार व बाईक के पहिये दरार व गड्ढें में जाने से आये दिन दुर्घटना हो रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा व जि मेदार अधिकारियों द्वारा सडक़ का मर मतीकरण व सडक़ निर्माण कराये जाने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कृष्णा जन्माष्टमी सोमवार २६ अगस्त को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाई गई। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। श्रद्धालुओं द्वारा सोमवार की देर शाम भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा घर-घर में पूजा अर्चना कर विधि-विधान से विराजित कर भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिश्री व लाई चना एवं केला सेव चढ़ाकर धूप दीप देकर परिवार व ईष्टजनों के साथ भगवान कृष्ण की आरती कर उपस्थितजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। मप्र शासन की मंशानुसार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर नगरों सहित गांवो में भी विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित हुए है। बालाघाट नगर स्थित वार्ड. १६ में १५० वर्ष पुराने मंदिर में नगर पालिका द्वारा मनमोहके और अत्यंत सुंदर व यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ न सिर्फ सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने भजन सुनाए बल्कि नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती भारती ठाकुर ने भी श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में रंगा मनमोहक भजन सुनाया।