Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Aug-2024

कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ कोतवाली थाना से महज 500 मीटर की दूरी में स्थित फव्वारा चौक में ड्रायक्लीनर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने गुलक्क में रखे हजारों रुपए समेत सूट साड़ी कोट लेकर रफूचक्कर हो गए। दुकान संचालक राकेश मालवी ने बताया कि शनिवार की रात में वह दुकान बंद करके घर चल गया लेकिन सुबह आसपास के लोगो ने उसे दुकान में ताला टूटने की सूचना दी गई। जब दुकान में आकर देखा तो पूरा समान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था । लेकिन दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई जिसमे बकायदा देखा जा सकता है कि एक महिला और नाबालिग बच्चे के साथ के दुकान के पास दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जन हानि का अंदेशा होने पर निगम अमले ने गिराया जर्जर भवन शहर के वार्ड क्रमांक 29 के तिलक चौक क्षेत्र में निगम अमले ने कार्यवाही करते हुए एक जर्जर भवन को गिरा दिया। निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम अमले द्वारा भवनस्वामी दिनेश साहू अशोक साहू एवं किशोर साहू को नोटिस जारी कर जर्जर हो चुके भवन को सुधार करने अथवा स्वयं गिराए जाने का निर्देश दिया गया था। समयावधि के पश्चात भी भवन स्वामी द्वारा भवन के जर्जर भाग को नहीं हटाए जिस पर जन हानि के अंदेशे एवं निगम आयुक्त के आदेश पर रविवार को निगम अमले ने भवन को गिरा दिया गया। कॉम्बिंग गश्त: एक ही रात में 90 वारंटी गिरफ्तार शनिवार-रविवार की दरमियानी पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्‍त की। इस दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करते हुए एक ही रात्रि में ईनामी वारंट सहित कुल 90 वारंटियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।।कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 13 स्थायी व 77 गिरफ्तारी सहित कुल 90 वारंटियों को किया गिरफ्तार व 126 गुण्डा 83 निगरानी13 जिला बदर अपराधी 19 जेल से रिहा आरोपियों एवं 43 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की। अवैध शराब की तस्करी/ खुले स्‍थान शराब पीने वाले 21 लोगों पर पुलिस की गाज गिरी।इन व्यक्तियों से 71 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में गुम व्यक्तियों को तलाश कर 06 गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही निरन्तर जारी है। व्यापारी मंडल ने किया सांसद का सम्मान जेल काम्पलेक्स के व्यापारी मंडल व्दारा सांसद बंटी विवेक साहू का सम्मान समारोह कार्यक्रम सिंधु भवन मोहन नगर मे आयोजित किया गया व्यापारी मंडल ने सांसद श्री साहू को व्यापारी मंडल का संरक्षक बनाया व्यापारी मंडल ने सांसद को अपनी समस्याएं बताई। सांसद श्री साहू ने व्यापारी मंडल को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याएं निराकरण किया जायेगा। विद्या भूमि में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व कृष्ण-राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन शहर के विद्या भूमि स्कूल में स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वही इसी से जुड़े हुए विविध आयोजन भी किये गए। आयोजित विविध कार्यक्रमों में न केवल इस त्यौहार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को प्रकट किया बल्कि छात्र- छात्राओं और उनकी सहपाठियों ने भी की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया गया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई भावपूर्ण प्रार्थना से हुई जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक उर्जा से भर दिया। उसके उपरांत श्री कृष्ण राधा के रूप में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुंदर भजन एवं गीतों के साथ आकर्षक कृष्ण लीला भी प्रस्तुत की गई । और मनमोहन कृष्ण राधा की झांकी की भी मनोहक झांकी प्रस्तुत की गई ।वही आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी छात्रों ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया गया। हलछठ पर्व: पुत्र की लंबी उम्र के लिए माताओं ने रखा व्रत अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए माताओ ने परंपरागत तरीके हलछठ का पर्व मनाया गया। शहर के मन्दिर और घरों में सुबह से ही आस्थावान व्रती महिलाओं की भीड़ रही। पुत्र की लंबी आयु की कामना को लेकर विधि-विधान पूर्वक पूजा पाठ किया गया। घरों में कुश की वेदिका बनाकर व्रत करने वाली महिलाओं ने पूजा अर्चना की। चना तिन्नी चावल व दही प्रसाद के रूप में वितरित किया। घर की बुजुर्ग महिलाओं से व्रत से जुड़ी कथाओं का श्रवण भी किया गया।