Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2024

दुष्कर्म करने वाले आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर जिले के चांद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालगांव की एक शादीशुदा महिला के साथ मेघदोन में रहने वाले आरोपी नफीस उर्फ विक्की पिता सफीक मंसूरी ने दुष्कर्म कर उसकी फोटो और वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाला गया था । जिसके बाद संबंधित महिला और उसके परिजनों ने चाँद थाने में इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत दुष्कर्म समेत अन्य धराओं में मामला दर्ज किया था । इसी को लेकर शनिवार 12 बजे प्रशासन अपना दल बल के साथ आरोपी नफीस के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसके द्वारा किया अवैध अतिक्रमण धवस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व अमला समेत तीन थानों की पुलिस बल मौजूद रहा। सुपर सेक्शन स्कीम : नवमीं में फेल होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा मौका नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने सुपर सेक्शन स्कीम को लागू किया है। इस योजना के तहत नवमी क्लास में एक या दो साल से फेल हो रहे विद्यार्थियों को पुनः एडमिशन दिया जाएगा। जबकि इसके पूर्व दो वर्षों तक लगातार फेल होने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन नहीं मिल पाता था था। इसी को लेकर शहर के एमएलसी स्कूल के शिक्षकों की कार्यशाला सम्पन्न हुई। सड़क हादसे में घायल युवकों नही हॉस्पिटल में इलाज शासन प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधर बनाने के लाख दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है खासकर ग्रामीणों क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद चरमाई हुई नजर आती है। ऐसा ही कुछ एक मामला तामिया से सामने आया है। जहां ग्राम झिरना से मायावाड़ी की और जा रहे बाइक सवार दो युवकों सड़क हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने घायलों को 100 डायल की मदद से तामिया के शासकीय अस्पताल में लाया गया किंतु इस दौरान अस्पताल में कोई भी चिकित्सा मौजूद नहीं था। हालाकि घायलों को स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया गया । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने में सरकार शासन तमाम दावे महज दिखावा ही साबित होते नजर आते है आपदा प्रबंधन को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार दोपहर के समय प्रबंधन द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा था। तीन दिन तक चलने के बाद आज कार्यशाला का समापन किया गया इस कार्यशाला में समस्त विद्यार्थियों को आपदा आने की स्थिति में किस तरह विद्यार्थियों को प्रबंध करना चाहिए। इसके संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी गई। वही विद्यार्थी द्वारा आपदा से संबंधित मॉडल भी तैयार किए गए। गंज में गंदगी का अंबार : पॉलीथिन खाते गाय का वीडियो वायरल एक तरफ शहर में दो दिन लगातार हो रही तेज बारिश जनजीवन व्यस्त है। तो वही नगर निगम के लचर रवैया के चलते शहर गंदगी से भरा पड़ा है । ऐसे ही एक नजारा आपको शहर के व्यस्तम क्षेत्र गांधी गंज में देखा जा सकता है । जहां पूरे क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है। वही इन गंदगी में अपनी भूख मिटाने को लेकर गाय अब पॉलीथिन खाने को मजबूर है । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है । बता दे कि कुछ दिनों पहले ही गांधी गंज में विषाक्तत अनाज का सेवन करने से 3 दिन में 6 गाय की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी क्षेत्र में साफ सफाई का अभाव देखा जा सकता है। युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वैभव ने ली सदस्यता अभियान की कार्यशाला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान के तहत युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की अध्यक्षता में शनिवार को पांढुर्णा जिले में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में समस्त मोर्चा की पद धिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए पांढुर्णा जिले को दिए गए लक्ष्य एवं प्रदेश भाजपा को दिए गए लक्ष्य के विषय में अपनी बात रखी। अपने उद्बोधन में श्री पवार ने कहा कि हम एक अनुशासनात्मक पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जिसमें निरंतर समाज कल्याण के कार्यों को किया जाता है भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान उन लोगों तक पहुंचे जो विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं और युवा अपने बूथ और मंडल स्तर पर सदस्यता अभियान को वृहद स्तर पर चलाए। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा समेत पदधिकारी समेत युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे । दयानंद ने ओवर ब्रिज में हुये गढ्डे में भरा मलबा समाजसेवी दयानंद चौरसिया विगत् लंबे समय से समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य कर रहे हैं विगत् दिनों हुई अतिवृष्टि के चलते खजरी रोड मेडिकल कालेज के सामने ओवर ब्रिज के उपर एक बड़ा गढ्डा हो गया था जिससे आये दिन घटना घटित हो रही थी परंतु प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिये दयानंद द्वारा शनिवार को इस ओवर ब्रिज के गढ्ढे को ईट एवं बजरी से भर दिया है इससे अब आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से राहगीरों को राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि अभी भी नगर में जहां-तहांं आवागमन के मार्ग पर गड्डे हो गये हैं जिसके चलते आए दिन वाहन दुर्घटनायें हो रही हैं।