Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2024

जबलपुर के हनुमानतल थाना अंतर्गत ठक्कर ग्राम पंचकुइयां बड़े कुएं के पास लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी परिवार के समय दर-दर भटकने और मदद की गुहार लगाने मजबूर हो गया है परिवार के लोगों ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी शिफा परवीन जो की मंदबुद्धि है और उसका एक हाथ भी काम नहीं करता है जो कि 7 जून 2024 से लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. थाना प्रभारी ने बच्ची के मिलने पर मदद की अपील की है. जबलपुर में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज शनिवार को जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड कुंडेश्वर धाम की ग्राम पंचायत पडरिया के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री सीताराम के घर दोपहर का भोजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री संतोष वरकडे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया जनपद अध्यक्ष श्री सुरेंद्र धुर्वे भी उनके साथ थे। जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके ने आज जबलपुर प्रवास के दौरान यहाँ निर्माणाधीन अमर शहीद राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद श्री आशीष दुबे कलेक्टर दीपक सक्सेना पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी मौजूद थे। जबलपुर पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से नगद 15 हजार रुपये बरामद किये गए है। पुलिस अधीक्षक ने जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश जारी किये थे। शहर की जर्जर हो चुकी सड़को की हालत को लेकर मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव के नेतृत्व में डामल लेकर नगर निगम महापौर को देने पहुंचे. सड़को की हालत पर मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा की आज जो शहर की सड़को की हालत है वो किसी से छुपी नहीं है और नगर निगम सुस्त अवस्था में बैठा हुआ है. नगर निगम के पास डामल नही है तो हमसे लेले और जल्द सड़को की मरम्मत करवायें। शेयर ट्रेडिंग की दुनिया में तगड़ा मुनाफा दिलाने का सपना दिखाकर एक शख्स द्वारा लाखों रुपए के फर्जी बाड़े को अंजाम दिया गया है। आरोपी ऋषि सिंह राजपूत मूलता प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और जबलपुर में नेपियर टाउन पर किराए के मकान में रहते हुए लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया करता था। ऋषि राज के माध्यम से और भी कई धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हो सकता है।