लामता के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय परिसर में शौचालयों की गंदगी और नशाखोरी के लिए इस्तेमाल की जा रही वस्तुओं का अंबार देखा जा रहा है। प्राचार्य श्रीमती सुनीता वैद्य ने बताया कि शौचालय पुरुषों के लिए है और गंदगी की जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी। वहीं छात्राओं ने बताया कि बारिश के कारण कॉलेज जाने वाला मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है जिससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इस समस्या की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लामता तहसील के सकरी निवासी रेखचंद पटले आज सुबह 8:30 बजे अपने पालतू गाय को खोजने पादरीगंज के जंगल गए थे। इसी दौरान एक जंगली जानवर संभवतः तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी पीठ पर जख्म के निशान बन गए। रेखचंद ने अपने साथियों को बुलाया जिन्होंने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां उनका उपचार चल रहा है। वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी कृष्णा नामदेव ने रेखचंद के परिजनों को 2000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है। बारिश से पहले सरेखा और गर्रा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन यह धीमी गति से हो रहा है। इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बालाघाट के नए कलेक्टर मृणाल मीणा ने हाल ही में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और विलंब पर नाराजगी जताते हुए समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण में सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी और अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे भीम आर्मी संगठन ने शुक्रवार को म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बालाघाट कार्यालय में नए स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि नए मीटर में पुराने मीटर की तुलना में बिल अधिक आ रहे हैं। संगठन के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार गेड़ाम ने बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पुराने मीटर को पुनः लगाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारी हुकुमचंद यादव ने कहा कि स्मार्ट मीटर में अधिक बिल आने की बात निराधार है और उपभोक्ताओं की शिकायतों की जांच की जाएगी। देश में आये दिन महिलाओं व युवतियों के साथ हो बलात्संग व दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ कड़े कानून बनाने व ऐसी घटनाओं को रोकने सहित देश में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में घटित बलात्संग के मामलों में आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर स्टॉप क्राइम अंगेस्ट वूमेन के युवाओं द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे। नासिक के रामगिरी द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर अनुचित टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज ने भरवेली में रैली निकाली। रैली में लोगों ने गुस्ताखे नबी रामगिरी को गिरफ्तार करो के नारे लगाए और थाने पर ज्ञापन सौंपा। शहर काजी मौलाना हबीब साहब ने रामगिरी के बयान को देश में नफरत फैलाने वाला बताया और कहा कि अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो देश की अमन-शांति के लिए खतरा है। यंग मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि किसी भी नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।