क्षेत्रीय
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के चलते इंदौर नगर निगम का अतिक्रमण अमला इन्दौर के मेघदूत पार्क स्थित चाट चौपाटी पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो अमले के साथ एक अतिक्रमण कर्ता युवती ने बहस करने के साथ हाथापाई करते रिमूवल अधिकारी को चांटा जड़ दिया। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है।घटना के बाद रिमूवल अधिकारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाली युवती के खिलाफ विजय नगर थाने मे केस दर्ज करवाया है........