Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2024

MP Evening NEws - केपी यादव की राज्यसभा की राह पर रोक ! | EMS TV 23-AUG-2024 #jyotiradityascindia #mahakaleshwar #ujjainnews MP Evening NEws - केपी यादव की राज्यसभा की राह पर रोक ! मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए बीजेपी ने जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने 21 अगस्त को अपना नामांकन पत्र भी भर दिया.हालाँकि इस रेस में सबसे आगे गुना के पूर्व सांसद केपी यादव का नाम है. चर्चा है कि अमित शाह के ख्याल रखने के वादे के बाद भी केपी यादव से लोकसभा में सांसदी छिन गई और राज्यसभा की राह में भी ब्रेक लग गया. पार्टी के इस फैसले से केपी यादव निराश हैं. हालांकि अभी वह पूरी तरह से चुप हैं. तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीएम मोहन की सौगात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर के तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस राशि वितरण कार्यक्रम में उन्होंने जिले को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा - सहसाराम से बोरदा तक सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने शबरी माता मंदिर का निर्माण करने की भी घोषणा की. उन्होंने बिजली की समस्या को देखते हुए 33 केवीए का नया सब स्टेशन बनाए जाने की भी घोषणा की है. मेजर और पुलिसकर्मियों के बीच भारी विवाद ग्वालियर में आर्मी में मेजर के पद पर पदस्थ एक जवान और यातायात पुलिसकर्मी के बीच भारी विवाद का मामला बढ जाने पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तक बात पहुंच गई। मंत्री ने इस मामले में पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर जांच के निर्देश दिए हैं। सीएसपी की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आशीष ने टक्कर मारने वाली कार का जब पीछा किया तो मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। भोपाल स्टेशन पर लगेगा क्विक वॉटरिंग सिस्टम भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के कोचों में यात्रियों को पानी के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल भोपाल स्टेशन पर नया हाइड्रेंट बनाया जा रहा है। 2.76 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस नए हाइड्रेंट को क्विक वॉटरिंग सिस्टम नाम दिया गया है। इसके जरिए 24 कोच वाली ट्रेन में महज 8 मिनट में पानी भर जाएगा। सावन के महीने में महाकाल को करोड़ों का चढ़ाबा सावन महीने में उज्जैन के भगवान महाकाल के मंदिर में शिव भक्तों ने दिल खोल कर चढ़ावा चढ़ाया है. महाकालेश्वर मंदिर में 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 के बीच 15 करोड़ 64 लाख 53137 रुपये की इनकम हुई है. सावन के एक महीने में महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 7 करोड़ 8 लाख 82 हजार रुपये से ज्यादा का प्रसाद सेल गया है