Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2024

Chhattisgarh - गुरु वंश में पैदा होने से कोई गुरु नहीं हो जाता! | EMS TV 23 -AUG-2024 #chhatisgadhnews #chatisgarhcm #AMITSHAH सतनामी समाज की गुरु प्रथा पर शिव डहरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा - गुरु घासीदास जी के वंश में पैदा होने से ही कोई गुरु नहीं हो जाता बाबा गुरु घासीदास जी ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं. सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा बंद करना चाहते हैं सतनामी समाज पूरी तरह एक है गुरु लोग अवसरवादी हैं कांग्रेस सरकार थी तो कांग्रेस में थे चुनाव आया तो BJP में चले गए. धमतरी जिला की नगरी ब्लाक का खमरिया गांव जहा शमशान घाट तो बना है लेकिन वहा तक जाने के लिए रास्ता नही. जिस कारण मजबूरन ग्रामीण अपने निजी खेतो में दाह संस्कार कर रहे है जिनके पास जमीन नहीं है उनके लिए पहाड़ जैसे समस्या टूट पड़ा है. यह हालात है कि गांव के लोग भगवान से न मरने की प्रार्थना कर रहे है. छात्र संघ चुनाव को लेकर एक बार फिर से हवा तेज होने लगी है अभाविप ने छात्र संघ चुनाव फिर से शुरू करने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा है अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से कहा - पूर्व में लगातार प्रतिवर्ष छात्रसंघ चुनाव किए जाने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में सुधार तथा विकास युवा नेतृत्व के माध्यम से संपन्न होता था परंतु 2016 के पश्चात प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दिया था पिछले 2 से अधिक वर्षो से छात्रसंघ मनोनयन भी नही हुआ है। महादेव एप मामले को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा - अब CBI महादेव सट्टा एप की जांच करेगी। महादेव सट्टा एप को लेकर लिया गया मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा। रायगढ़ के विषय में पुलिस ने जांच की है पुलिस ने तत्काल गिरफ्तारियां की है घटनाओं की तुलना नहीं करनी चाहिए पुलिस मॉनिटरिंग की आवश्यकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ आगमन है. इसे लेकर डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह प्रदेश में पूरी दृढ़ता और ताकत के साथ नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई और नक्सलियों के आत्म समर्पण के लिए उचित माहौल बनाने लॉ एंड ऑर्डर पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. #chhatisgadhnews #chatisgarhcm #AMITSHAH #madhyapradesh