Jabalpur - स्कूल ड्रेस में सड़क पर उतरी छात्राएं जमकर चले लात-घूसें | EMS TV 23-AUG-2024 #jabalpurcollector #jabalpurhindinews #crime_news जबलपुर के गढ़ा बजरिया के पास एक स्कूल की दो छात्राओं में मारपीट हो गई। इसका वीडियो सामने आया है। दोनों 9वीं क्लास की छात्राएं हैं। 10 दिन पहले किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। स्कूल से बाहर निकलने पर दोनों झगड़ने लगीं। गढ़ा थाना प्रभारी द्वारा दोनों ही बच्चियों के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया गया लेकिन उन्होंने शिकायत करने से मना कर दिया। बच्चियों को समझाइस दी गई है। नासिक में तथाकथित संत रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा पैगम्बरे इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का चौतरफा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर में मुफ्ती-ए-आजम मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुहम्मद मुशाहिद रजा कादरी व नायबे मुफ़्ती ए आजम मध्य प्रदेश सूफ़ी जियाउल हक़ कादरी की कयादत में मुस्लिम जनप्रतिनिधि मंडल ने जबलपुर एसपी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज किए जाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है जबलपुर मे कानून व्यवस्था ध्वस्त होती हुई नजर आ रही है. देर रात ओमती थाना क्षेत्र में बाइक की हल्की टक्कर लगने के बाद दो पक्षों में हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दोनों पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा लोग एक दूसरे के ऊपर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस इसे बेहद साधारण घटना बता रही है. पुलिस की इस लापरवाही की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. #jabalpurcollector #jabalpurhindinews #crime_news #mpnews #nashik