क्षेत्रीय
Arif Masood के बयान पर विधायक Rameshwar Sharma का पलटवार | EMS TV 23 -AUG-2024 #Chhatarpur #rameshwaram #ArifMasood छतरपुर में थानेदार सहित पुलिस बल पर हमला करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया है उन्होंने आरोपियों के आशियानों को जमींदोज किए जाने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है इसके अलावा विधायक आरिफ मसूद द्वारा लिखे गए पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि गुरो आतंकियों को बिरयानी खिलाने का चरित्र कांग्रेस का है । #Chhatarpur #rameshwaram #ArifMasood #RameshwarSharma