क्षेत्रीय
सीहोर भैरूंदा में आदिवासी युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल कुछ दिन पूर्व आदिवासी युवा के साथ मारपीट की घटना हुई थी। भैरूंदा क्षेत्र में लगातार आदिवासी समाज के साथ हो रही है ऐसी घटनाओं लेकर अभी तक देखने को नहीं मिल रही है इसीलिए अपराधियों के दबंग हौसले बुलंद है.इस पूरे मामले को लेकर अभी तक इन लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. आदिवासी युवक अंकुश ट्रेडर्स मिल भैरूंदा में हमाली करते हैं। मिल मालिक सतीश शीतल ने 22 अगस्त को चोरी करने की शंका पर युवकों की पिटाई की थी। विडियो वायरल होने से आदिवासी समाज के लोगों में असंतोष है। #sehorenews #crime_news #madhyapradesh