Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2024

राशन बंद? बीपीएल परिवारों को झटका! | EMS TV 23-AUG-2024 #madhyapradesh #bplrationcard #fooddepartment मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सवा लाख बीपीएल परिवारों को खाद्य विभाग ने बड़ा झटका दिया है। गरीब परिवार अगर चालू माह का राशन नहीं ले पाते थे तो उन्हें नए माह की दस तारीख तक छूटे हुए महीने का राशन दिया जाता था जिससे इन परिवारों को दो माह का राशन एक साथ मिल जाता था लेकिन नए आदेश के तहत अब किसी भी बीपीएल परिवार को दो माह का राशन नहीं दिया जाएगा। आदेश के तहत अगर कोई परिवार अगस्त माह की 31 तारीख तक राशन नहीं ले पाता है तो खाद्य विभाग उसके राशन को लैप्स कर देगा #madhyapradesh #bplrationcard #fooddepartment