Chhindwara पांढुर्णा में भीषण हादसा 5 की मौत 16 गंभीर सीएम ने जताया दुःख | EMS TV 23-AUG-2024 #chhindwaranews #chhindwaralive #mpnews भोपाल से हैदराबाद जा रही बस पांढुर्णा के मोहिघाट गुरुवार को रात लगभग 10:30 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर पलट गई । इस दुर्घटना में 50 से अधिक यात्री बुरी तरह घायल हुए है। रात में 3 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी। वही आज सुबह नागपुर रिफ़र में इलाज के दौरान 2 लोगो की और मौत होना बताया जा रहा है। बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस की स्पीड 100 के ऊपर की थी। तेज गति होने के कारण यह हादसा होने बताया जा रहा है। वही 16 लोगों को नागपुर रिफ़र कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज पांढुर्ना के सिविल अस्पताल में जारी है। बस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुःख व्यक्त किया है.व मृतकों के परिवारजनों को 2 - 2 लाख रुपये देने के निर्देश दिया है। #chhindwaranews #chhindwaralive #mpnews #busaccidentnews