Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Aug-2024

पत्नी से प्रताड़ित पति जहर खाकर पहुंचा पुलिस स्टेशन गुरुवार दोपहर के वक्त जुन्नारदेव थाने में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक युवक जहरीला पदार्थ का सेवन करके थाने पहुंचा जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसकी हालत देखी उसे तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक दुर्गेश यदुवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रिछेड़ा दोपहर के वक्त जहर खाकर जुन्नारदेव थाने पहुंचा जहां उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी भगवती यदुवंशी से वह बहुत प्रताड़ित था जो बार बार उसकी झूठी शिकायत कर पति को मानसिक आर्थिक शारीरिक रूप से परेशान करती है। हमारी शादी आठ वर्ष पहले हुई थी । शादी के बाद ही हम दोनों के बीच विवाद चालू है। और वर्तमान में हमारा केस कोर्ट विचारधीन है । पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। 5 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत सांसद बंटी विवेक साहू गुरुवार को अमरवाड़ा क्षेत्र की ग्राम बरगी हड़ाई बाबूटोला सेज़ा और खकरा चौरई में पहुंचकरग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि गांव के लोगों की समस्या सुनकर उनका हल निकालने के लिए मेरा गांव मेरा सांसद अभियान प्रारंभ किया है। मैने संकल्प लिया है कि अब गांव-गांव पहुंचकर लोगों की परेशानी दूर करने का में निरंतर काम करूंगा। इसी के साथ ग्रामीणों ने सड़कपुलिया बनाने लाडली बहना योजना में नाम शामिल करने स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनवाने बिजली का खंबा लगाने जैसी अन्य शिकायत से सांसद को अवगत कराया गया। माननीयों के पोस्टर पर गोबर फेंकने वाले पर प्रकरण दर्ज अमरवाड़ा के सिंगोड़ी बस स्टैंड पर लगे भुजलिया उत्सव के दौरान सांसद और विधायक के आगमन पर लगाए गए स्वागत बैनर पर 21 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोबर फेंक दिया गया था । जिससे क्षेत्र का माहौल गर्मा गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें फईम उर्फ राजा अंसारी निवासी सिंगोड़ी को यह कृत्य करते पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आने के बाद किया निलंबित बीते दिनों जुन्नारदेव के ग्राम खिड़कीकनेरी पदस्थ शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध EMS टीवी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था । खबर का सज्ञान लेने के बाद सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा प्राथमिक शाला के शिक्षक सीताराम उइके को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि जुन्नारदेव बीईओ ओमप्रकाश जोशी खिड़कीकनेरी प्राथमिक शाला में औचक्क निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने शिक्षक सीताराम उइके की शिकायत करते हुए बताया था कि वे स्कूल नहीं आते हैं इसके साथ ही गांव में शराब पीकर नशे में झूमते शिक्षक का वीडियो भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिखाया था जिसके बाद जुन्नारदेव बीईओ ओमप्रकाश जोशी के प्रतिवेदन पर खिड़कीकनेरी के प्राथमिक शाला शिक्षक सीताराम उइके को सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने निलंबित कर दिया है। चौपहिया वाहन ने मारी टक्कर मासूम बच्ची सहित तीन घायल शहर के कुंडिपुरा थाना क्षेत्र के धरमटेकड़ी एसपी कार्यालय के पास आज दोपहर के समय एक कार अचानक अनियंत्रित होकर 3 लोगों को टक्कर मार दी। और वही पास में बने मकान की दीवार में जा घुसी। बताया जा रहा है। इस हादसे में एक मासूम बच्ची को भी चोंटे आई है । फिलहाल जिला अस्पताल में तीनों का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि कार महिला चला रही थी। अचानक काली बाड़ी मन्दिर मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई । तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है। एक्शन में निगम : दो कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा सतत रूप से शहरी सीमा क्षेत्र में नियम विरुद्ध बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी करते हुए 18 कॉलोनी को अवैध घोषित किया गया था। इसी क्रम में आज निगम अमले ने देहात थाने में दो कॉलोनाइजर कमलेश गुप्ता और रंजीत कुमार पर नियम विरुद्ध कालोनी काटने पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज करवाया गया है । बता दे कि बीते दो माह से निगम अमला लगातार अवैध कालोनीयो के ऊपर अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहा है । आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्टी का तीन दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्‌टी कार्यशाला के 3 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ गुरुवार को शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में रिबन काट कर किया गया। इस दौरान शालेय विद्याथियों द्वारा आपदा प्रबंधन एवं स्कूल सेफ्‌टी मॉडल एवं पोस्टर से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका अवलोकन कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल और उपयोगिता के संबंध में चर्चा कर बच्चों की प्रशंसा की गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने भूकप ज्वालामुखी अग्नि दुर्घटना बाढ सूखा भू-स्खलनन न्यूक्लिर एनर्जी दुर्घटना कोरोना महामारी एवं शाला में विद्युत दुर्घटना जर्जर भवनजन्य हादसों के प्रति जागरूकता सावधानियां और बचाव से संबंधित प्रादर्श प्रस्तुत किये गये । कोलकाता कांड पर विद्यार्थियों ने फव्वारा चौक पर जलाया पुतला देश में हो रहे रेप बलात्कार कांड के खिलाफ छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों में आक्रोश दिखा। छात्र नेता अर्पित तिवारी के नेतृत्व में शहर के फव्वारा चौक में पुतला दहन किया गया। छात्र नेता द्वारा बताया गया कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आज बहन बेटियां सुरक्षित न कही जा सकती है न कही से आ सकती है इस माहोल में बेटियों की शिक्षा पर भी घातक प्रभाव पढ़ रहा हे। सरकार यदि राखी में बहन बेटियों को उपहार दे तो वह उपहार होगा । उनकी सुरक्षा का कानून जिससे हमारे देश की नारी सुरक्षित महसूस कर सके। इस धरना कार्यक्रम में समस्त छात्र शक्ति के साथ समस्त कोचिंग संस्थान का समर्थन प्राप्त हुआ है। इसी के साथ छात्राओं ने गर्ल्स कॉलेज के आसपास रोजाना पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए सीएसपी ने गुहार लगाई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही शहर में बिगड़ते यातायात को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा आज शहर के सत्कार चौक पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें नो पार्किंग पर गाड़ी पार्क करने वाले रॉन्ग साइड से आने वालों के और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। इसी के साथ शहर में व्यस्तम इलाके बेतरतीब खड़े लगभग एक दर्जन ऑटो पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे है।और उन्हें नियमो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।