भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम पायली निवासी एक युवक की गांगुलपारा झरना समीप पंडार नाला में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने इस बारे में होमगार्ड टीम को दी। जिससे भरवेली पुलिस व होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने मोके पर पहुंची। होमगार्ड व एसडीईआरएफ की टीम ने नाले में रेस्क्यू कर करीब २.३० घंटे की मशक्कत के बाद मृतक रोहित पिता लक्ष्मीचंद ठकरेले १८ वर्ष निवासी पायली का शव पानी से बाहर निकाला। युवक के शव को भरवेली पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मृतक रोहित के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये शव जिला अस्पताल भिजवाया गया। शहीद भगतसिंह जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को शीतल पेयजल की समस्या से अब राहत मिली है। गुरूवार को दानदाता वैद्य और चौरडिय़ा परिवार द्वारा अस्पताल में दो वॉटर कूलर दान किए है। जिसे अस्पताल में स्थित केंटीन के समीप एक शीतल पेयजल मशीन व एक ओपीडी कक्ष परिसर में लगाया गया है। इस वाटॅर कूलर का शुभारंभ गुरूवार को दानदाता परिवार व अस्पताल प्रबंधन की मौजूदगी में दोपहर १२.३० बजे किया गया। जिसका लाभ अब मरीजों व उनके परिजनों को मिलेगा। कलेक्टर मृणाल मीणा ने गुरुवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने जिले में धान उपार्जन परिवहन और मिलिंग की निगरानी के मैकेनिज्म पर जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विपणन विभाग जिले की सीमा तक निगरानी करे और दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने भंडारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी दिए। मेहँदीवाड़ा में पकड़े गए धान के ट्रक के मामले में जुर्माना और कार्यवाही की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। छिंदवाड़ा के मिलर्स राधे एग्रो को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। जिले में प्रांतीय पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नक्शा तरमीम में आने वाली व्यवहारिक और तकनीकी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत ने बताया कि जीर्ण-शीर्ण नक्शों के कारण डिजिटलीकरण में दिक्कतें आ रही हैं जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है।