मध्यप्रदेश में एक बार फिर से पेशाब कांड हुआ है. बीते साल सीधी जिले में एक बीजेपी नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना सामने आई थी जिस पर खूब बवाल मचा था और अब इस तरह की घटना जबलपुर जिले से सामने आई है. प्रदेश में पेशाब कांड थमने का नाम नही ले रहे हैं. जबलपुर में भी अवैध वसूली के चलते एक युवक के साथ कुछ बदमाशों ने ना केवल मारपीट की बल्कि उस पर पेशाब भी कर दी. जबलपुर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात दो परिवार इस कदर भिड़े कि एक परिवार ने धारदार हथियार से ना सिर्फ ताबड़तोड़ हमला किया बल्कि कई लोगों को घायल भी कर दिया है। विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग तलवार से गाडी तोड़ते हुए हमला किया मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में थैलेसीमिया व सिकिल सेल पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला दूसरी बार आयोजित हो रही है। जिसमें संबंधित बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पीड़ितों को आवश्यक उपचार व बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी और इस बीमारी की रोकथाम के जरूरी उपाय बताएंगे। इस दौरान आम जन को इन बीमारी के विषय में जागरूक कर उनकी जिज्ञासा को दूर करने की जरूरी जानकारियां प्रदान करवाई जाएगी। जबलपुर की पाटन तहसील के नुनसर में आपसी आपसी विवाद को कुछ लोगो ने एक परिवार में कहर ढा दिया। आरोपी रोहित भुट्टे और ज्वाला ठाकुर नामक युवको ने गाँव के देवेंद्र सिंह राजपूत और उसके पिता मोहन सिंह राजपूत को घर में घुस कर मारा है। इस घटना में देवेंद्र का हाथ फेक्चर हो गया जबकि मोहन सिंह को सर पर काफी गंभीर चोटे आयी है। कोतवाली पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ते हुए तीन संदिग्ध युवकों को 1578 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है तीनों आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया है। जबलपुर शहर में कचरा कलेक्शन व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से आम जनता का आक्रोश जिम्मेदारों के खिलाफ भड़कता नजर आने लगा है। क्षेत्रीय जनता ने जून कार्यालय क्रमांक 2 का घेराव करते हुए वहां तालाबंदी करने का प्रयास किया। उन्होंने मांग की है कि तत्काल ही कचरा कलेक्शन व्यवस्था को सुधारा जाए अन्यथा आने वाले समय में पूरे जबलपुर की जनता एकत्र होकर नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेगी और तालाबंदी करेगी। जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट रोड जो कि हादसे का केंद्र बन गया हैं। आज एक बार फिर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक के नाम अमन ठाकुर और विनोद बैगा है जो की महगंवा गांव के रहने वाले थे। हादसा कैसे और किस कारण हुआ पुलिस अभी इसकी जांच में जुटी हुई है।