Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Aug-2024

छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले की कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी भंग पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ से चर्चा के उपरांत कांग्रेस की समस्त कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। आगामी दिनों में जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा। कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे व पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झलके द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना की जिला कांग्रेस शहर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक प्रभारी चारों मोर्चा संगठन की कार्यकारिणी समस्त प्रकोष्ठों व विभाग को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। दोनों ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने बताया कि नगर गांव व कस्बों से लेकर जिला मुख्यालय तक जल्द ही कांग्रेस की नई टीम तैयार होगी जिसकी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आगामी दिवसों में जिला छिन्दवाड़ा व जिला पांढुर्ना की सशक्त व ऊर्जावान टीम मैदान में नजर आयेगी। इसी के साथ कांग्रेस के चार मोर्चा संगठन जिला महिला कांग्रेस जिला कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष यथावत रहेंगे। भारत बंद का मिला जुला रहा असर सौंपा ज्ञापन सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को दिए अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) जाति में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दिया। इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एसटी- एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की बात भी कही। जिसके बाद से कोर्ट के इस फैसले को लेकर एससी- एसटी समाज ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर बुधवार भारत बंद का आह्वान किया गया था। लेकिन छिंदवाड़ा सहित पूरे अंचल में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला शहर में भीम सेना के द्वारा रैली निकाली गई तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर इस निर्णय पर विरोध जताया गया। अल्प प्रवास पर लोधीखेड़ा पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांढुरना जिले के लोधीखेड़ा के बाबाजी ग्रामस्थ आश्रम में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत का आगमन बुधवार 11 बजे हुआ। वे महाराष्ट्र सीमा से सड़क मार्ग से होते हुए पहुंचे। उनके आगमन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। औधोगिक क्षेत्र बोरगांव से लेकर लोधीखेड़ा एवं आश्रम तक प्रमुख स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे मोहन भागव का बाबाजी महाराज ग्रामस्थ आश्रम पहुंचने पर पदाधिकारियों द्वारा मंत्रोच्चार करके स्वागत किया गया। उसके उपरांत बाबाजी ग्रामस्थ आश्रम के अध्यक्ष नंदकिशोर बेलसरे एवं व्यवस्थापक नारायण धानोरकर द्वारा श्री भागवत को शाल श्रीफल भेंटकर कर स्वागत किया गया इस अवसर पर उनके हस्ते संताचिया गावा नामक पुस्तक का विमोचन किया गया एवं अध्यात्म एवं परमात्म विषय पर प्रवचन दिया उन्होंने तुकाराम महाराज के विचारो का वर्णन करते हुए कहा कि संतो की कृपा एवं उनके कर्मों को मनुष्यो द्वारा अपने जीवन में अपनाना चाहिए बाबाजी महाराज के परिजनों द्वारा भागवत को बाबाजी के जीवनी पर आधारित कर्मों बातों का वर्णन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद विवेक बंटी साहूपूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोडसंतोष जैनसंदीप मोहोड़ रमेश फोफलीसंघ पदाधिकारीगण मौजूद रहे। चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट तामिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोरिया पानी में चरित्र संदेह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। देर रात हुई इस घटनाक्रम के आरोपी को पुलिस ने परिवारजनों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात तकरीबन 3 बजे की बताई है। आरोपी पति चिंटू पिता मेहताब धुर्वे ने शराब के नशे में अपनी पत्नी बबीता के साथ विवाद किया और चरित्र सन्देह की बात करते हुए उसके गले मेंकुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है । फिर एक साथ चार कॉलोनी अवैध घोषित एफआईआर के निर्देश कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा सतत रूप से नगर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी करते हुए चौदह कॉलोनी को अवैध घोषित किया गया था। बुधवार को आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने पुनः बड़ी कार्यवाही करते हुए चार कॉलोनियों को अवैध घोषित करते हुए सभी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। बता दे कि शहरी सीमा में कॉलोनाइजर द्वारा बिना नियम कानून का पालन किये अवैध रूप से कालोनी काट कर महंगे दामों में प्लाट बेचे जा रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम अमले ने सख्त कदम उठाते हुए अब अवैध कॉलोनीयो पर कार्यवाही का क्रम जारी है। सीएम हेल्पलाइन निराकरण में नगर निगम फिर अव्वल छिंदवाड़ा नगर निगम सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में पुनः प्रथम पायदान पर आया है । प्रतिमाह भोपाल से जारी की जाने वाली रैंकिंग में लगातार सभी 16 नगर निगमों में छिंदवाड़ा नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा माह जुलाई 2024 में 99.22% के साथ संतोषजनक निराकरण के कारण प्रथम स्थान एवं A ग्रेड प्राप्त हुआ है। नगर निगम को एक वर्ष से भी अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतो के निराकरण में A ग्रेड प्राप्त हो रहा है जो प्रदेश स्तर पर भी एक बड़ी उपलब्धि है। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की तिमाही बैठक का आयोजन कल कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों और संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी के साथ बैठक में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।