लामता :- भारत बंद का असर सुबह से ही सभी क्षेत्रों में बंद असर दिखा लामता तहसील के चांगोटोला चरेगाव में शत प्रतिशत बंद देखा गया वही लामता में भारत बंद का समर्थन दुकान खोल कर दिया गया समस्त क्षेत्र पर पुलिस प्रशासन एवम तहसीलदार की सम्पूर्ण क्षेत्र चाक चौबंद से निगरानी रही लामता चांगोटोला पाद्रीगंज चरेगाव में किसी प्रकार से शांति भंग होने की कोई घटना सामने नही रहा । स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग ने जनजातीय क्षेत्र बिरसा मंडई गांव में अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी की। दो क्लीनिक बंद किए गए जहां नागेंद्र सूर्यवंशी और श्रवण कुमार माथुर द्वारा अवैध रूप से उपचार किया जा रहा था। दोनों से एलोपैथिक इंजेक्शन दवाइयां और चिकित्सीय उपकरण जब्त किए गए। बालाघाट में 21 अगस्त को क्रीमिलेयर कानून के विरोध में पूर्ण बंद रहा। सुबह से दोपहर 2 बजे तक व्यापारियों और स्कूल संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। आवश्यक सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप और मेडिकल दुकानें चालू रहीं। आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा ने आम्बेडकर चौक से रैली निकाली और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बंद शांतिपूर्ण रहा और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी