रक्षाबंधन और भुजरियों के बाद जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया जाता है इस बार सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पावन पर्व है । जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश में मटकी फोड़ के आयोजन होते हैं इसी कड़ी में 27 अगस्त को राजधानी भोपाल के करोंद चौराहा पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन होगा । ये कार्यक्रम वर्ष 2003 से लगातार आयोजित होता चला रहा है इस कार्यक्रम को वरिष्ठ समाज सेवी और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी जो आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं । उनके द्वारा इस मटकी फोड़ कार्यक्रम को आयोजित कराया जा रहा है । कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश से मटकी फोड़ने के लिए टीम पहुंचती है । और विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत भी किया जाता है । कार्यक्रम में हर बार सिनेमा जगत की हस्तियां शामिल होती हैं । इस बार कार्यक्रम में पद्मिनी कोल्हापुरी गीतांजलि मिश्रा गुलशन ग्रोवर और मशहूर भजन गायक हेमंत बृजवासी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।