नवागत कलेक्टर और एसपी के पदभार ग्रहण के बाद बालाघाट में नगरपालिका ने बस स्टैण्ड के समीप मुख्य डाकघर के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मंगलवार को चाय-पान ठेला संचालित करने वाले दुकानदारों को पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अव्यवस्थित रूप से खड़े ऑटो रिक्शा को भी हटाने की हिदायत दी गई बालाघाट में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का वचन लिया जबकि भाइयों ने उपहार देकर बहनों का आशीर्वाद लिया। दूसरे दिन महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की धुनों के साथ भुजलियों का विसर्जन किया और एक-दूसरे को भुजली देकर शुभकामनाएं दीं। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक है। बालाघाट में पाथरी पुलिस चौकी के अंतर्गत 19 जुलाई को मिली लाश के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने हत्या कर लाश पुल के नीचे फेंकी। उन्होंने पाथरी पुलिस चौकी के प्रभारी और प्रधान आरक्षक हरपाल सिंह को हटाने की मांग की है क्योंकि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की है।