सागर जिले रहली में महासमाधिधारक परम पूज्य आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री 108 समय सागर जी महामुनिराज के आषीश से अद्वितीय निर्यापक शिरोमणि मुनि श्री 108 योग सागर जी महाराज के कर कमलों से रक्षाबंधन महापर्व पर भव्य रहली नगर में भव्य 7 ऐलक दीक्षाये सम्पन्न हुई !दीक्षा लेने वाले दीक्षार्थी रहे क्षुल्लक श्री सुधार सागर जीक्षुल्लक श्री चैत्य सागर जीक्षुल्लक श्री अपार सागर जीक्षुल्लक श्री तन्मय सागर जीक्षुल्लक श्री स्वागत सागर जी क्षुल्लक श्री आगत सागर जीक्षुल्लक श्री भारत सागर जी पूज्य निर्यापक मुनिश्री108 योग सागर जी महाराज ने बताया की रक्षाबंधन धर्म रक्षा का पर्व है। मुनि श्री निर्भीक सागर जी महाराज ने बताया अतिशय क्षेत्र पटना गंज के इतिहास में पहली बार ये अवसर आया हे जब इस पावन धरती पर दीक्षाए सम्पन्न हुई हे आसपास के सभी नगर ग्रामो से समाज जन इस कार्यक्रम में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।