Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Aug-2024

देश भर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को लाडली बहना से राखी बंधवाई। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उज्जैन और आसपास के स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान उन्हें बहनों ने राखी बांधी और कई फीट लंबी राखी भी सौंपी।सीएम मोहन यादव रक्षाबंधन पर अचानक नागदा में बादीपुरा आजादपुर स्थित लाडली बहना आशा बौरासी के निवास पर पहुंचे। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने घर की चौखट पर पाकर लाडली बहना आशा बौरासी और अनीता बौरासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। जिले के त्योंथर के सोहागी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वर्ष 2020 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने अपने घर के अंदर आत्महत्या कर ली। इस खबर से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा की कार्रवाई कीऔर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। भोपाल जेल में कैदियों के चेहरों पर खिली मुस्कान:बंदियों को बहनों ने बांधी राखी आंखों में आए आंसू राजधानी की केन्द्रीय जेल में हर साल की तरह इस साल भी बंदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी। सोमवार सुबह नौ बजे से जेल में रक्षा का पर्व मनाना शुरू कर दिया गया था। शाम पांच बजे तक बहनें केन्द्रीय जेल पहुंचकर अपने-अपने भाइयों को रखी बांध सकती हैं। रक्षाबंधन पर शहर सरकार का बहनों को गिफ्ट:भोपाल में 228 बसों में आज फ्री सफर कर रही; मंत्री-महापौर ने मिठाई खिलाई रक्षाबंधन पर आज भोपाल की सिटी बसों में महिलाएं फ्री में सफर कर रही हैं। शहर सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का यह गिफ्ट दिया है। महिलाएं रात 9 बजे तक बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। आज सावन के 5वें और अंतिम सोमवार पर देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है। उज्जैन में महाकाल को भस्म आरती के समय पंडे-पुजारियों के परिवार की ओर से राखी अर्पित की गई। शाम 4 बजे सावन माह की अंतिम सवारी निकाली जा रही है। होलकर मुखारविंद रूप में प्रजा का हाल जानने निकले महाकाल:सवारी में सीएम भी हुए शामिल; CRPF बैंड भी साथ-साथ चल रहा #rakshabandhan #ujjainnews #mahakaleshwar #mohancabinet