BHOPAL NEWS मंत्री कृष्णा गौर ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व | EMS TV 19 -AUG-2024 #rakshabandhan #KrishnaGaur #BackwardClassandMinorityWelfare मध्य प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमंतू और अदृघुमंतू कल्याण मंत्री कृष्ण गौर ने रक्षाबंधन का पर्व अपने निवास पर बनाया । उन्होंने अपने निवास पर मंच बनाकर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से आने वाले भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा । मंत्री गौर ने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया । तो वहीं भाइयों ने भी बहन से रक्षा सूत्र बंधवा कर उनकी रक्षा और साथ देने का संकल्प लिया । इस दौरान बड़ी संख्या में मंत्री कृष्णा गौर के निवास पर राखी बंधवाने वाले भाई पहुंचे । #rakshabandhan #KrishnaGaur #BackwardClassandMinorityWelfare