Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Aug-2024

छत्तीसगढ़ नारायणपुर में आईटीबीपी और डीआरजी द्वारा पूर्ण डिमाइनिंग ऑपरेशन किया जा रहा था। लगभग 40 कर्मियों की पार्टी धनोरा से रैनार एक्सिस तक आरएसओ एंड डिमाइनिंग ऑपरेशन में थी। पिकेटिंग प्वाइंट की तलाशी लेने के दौरान सीटी/जीडी राम कैलाश को मुरुम खदान के पास (सीओबी धनोरा से लगभग 1200 मीटर दूर) एक मैकेनिज्म से जुड़ी दो आईईडी 2 किग्रा मिलीं। आईईडी को सड़क के बाईं ओर 20 मीटर दूर रखा गया था। आईईडी की खोज के बाद पार्टी कमांडर ने धनोरा में तैनात आइटीबीपी बीडीडीएस टीम से संपर्क किया। बीडीएस टीम के पहुंचने के बाद पूरे सुरक्षित तरीके से आईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया गया नक्सलियों के विरूद्ध आपरेशन में 29वीं वाहिनी आइटीबीपी नारायणपुर जिले में लगातार अच्छा काम कर रही है। सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जंगलों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों की डंप साइट से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। सुकमा जिले के थाना किस्टाराम एवं भेज्जी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन गोला-बारूद एवं अन्य सामाग्री बरामद की गई है। भारतीय किसान संघ जिला मुंगेली द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं किसानों की विभिन्न आवश्यक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिनगडकरी के नाम कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से मुंगेली के ग्राम भालापुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला है जिसमें अंग्रेजी भौतिकीरसायनजीवविज्ञानराजनीति इतिहास एवं वाणिज्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त है जिससे बच्चों की अध्यापन व्यवस्था ठप है। छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो भालापुर में ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे छात्रों की संख्या लगभग 550 है । जंहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालापुर को पीएम श्री योजना में शामिल किया जाने संहित किसानों के हित के लिये नवागढ़ राज्य मार्ग से गाड़ामोड़ व्याहा मानिकपुर भालापुर दुल्लापुर दामापुर होते हुए कबीरधाम (कवर्धा ) में जोड़ा जाने की मांग किये है छत्तीसगढ़ में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा हैंइसी कड़ी में राजधानी के सेंट्रल जेल में भी ख़ास नजारा देखने को मिल रहा हैंबड़ी संख्या में बहने सुबह से ही अपने भाई की कलाई में राखी बाँधने पहुँच रही हैंबहने जेल में सुबह नौ बजे से चार बजे तक भाइयों को राखी बांध सकती हैंअलग अलग ज़िलों से बहने सेंट्रल जेल पहुँचे हैलंबे समय बाद अपने भाइयों से मिलने को लेकर बहनों में ख़ासा उत्साह हैं तो कुछ की आंखे नम हो गई हैंअब तक करीब 300 सौ से अधिक लोग अभी तक अपने भाइयों के कलाइयों में रखी बांध चुके हैं। अरुण साव ने भाजपा के शुरू होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक और संवैधानिक पार्टी है. पार्टी के संविधान के अनुसार पार्टी की सदस्यता होती है फिर संगठन के चुनाव भी होते हैं. नीचे से लेकर ऊपर तक पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय किया है. राष्ट्रीय प्रदेश और जिला स्तर पर इसके लिए प्रभारी बनाए गए हैं. बैठक लेकर प्रदेश में सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा और इसको लेकर योजनाबनाई जाएगी रक्षाबंधन के पर्व पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज भाई बहन के अटूट अपार स्नेह का पर्व रक्षाबंधन है मैं प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं हम सब इस पवित्र त्यौहार पर आपस में स्नेह के साथ एकजुट होकर छत्तीसगढ़ की तरक्की और बेहतरीन के लिए काम करेंगे मैं सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं