सांसद ने पुलिस अफसरों के साथ क्राइम कंट्रोल पर किया मंथन रविवार को कंट्रोल रूम में आयोजित पुलिस विभाग की समीक्षा मीटिंग में सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी हुई है इसे सुधारने के लिए एक्शन प्लान बने और पुलिस सड़कों पर दिखे ताकि असामाजिक तत्व या अपराध करने की मंशा रखने वालों तत्वों में पुलिस का ख़ौफ़ दिखे। जिले में कहीं भी अवैध अहाता नहीं चलना चाहिए। साथ ही खजरी ब्रिज के नीचे पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि किसी तरह की असामाजिक गतिविधि न हो सके। समीक्षा मीटिंग में वरिष्ठ पत्रकारो ने सुझाव देते हुए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया। वही एसपी मनीष खत्री ने भी सांसद समेत सभी गणमान्य नागरिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को लेकर कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। शहर में 3 दिन में 6 गोवंश की मौत कार्यवाही की मांग शहर के गांधी गंज क्षेत्र में बीते 6 दिनों 3 गाय की मौत हो गई है। इसको लेकर क्षेत्र वासियों ने कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गाँधीगंज में अनाज का व्यापार होता है। यहां अनाज के गोदाम बने हुए है। अनाज को चूहों से बचाने के लिए व्यापारी अनाज में चूहों की दवा को खाने की चीज में मिलाकर रखते है । बाद में चूहों मार दवा लगी उन खानों की चीज को बाहर फेंक दिया जाता है । और दवाई युक्त खराब अनाज को भी खुले में फेंक दिया जाता है। इस जहर युक्त अनाज को खाकर गोवंश बीमार होकर दम तोड़ रही है। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगो पर कार्यवाही की मांग की गई है। पति-पत्नी ने युवक को चाकू से गोदा कुंडिपुरा पुलिस ने 12 अगस्त को हुए अंधे कत्ल का खुलासा रविवार दोपहर कर दिया है। एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता लेते हुए बताया कि 12 अगस्त को अंधे कत्ल की सूचना कुंडिपुरा पुलिस को मिली थी।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचकर साक्ष्य सीसीटीवी की मदद से सदेही एक युवती और युवक से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को रात 12 बजे विशाल यादव ने हम दोनों पति पत्नी को गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ने के लिए उसके साथ चल गए लेकिन रास्ते मे विशाल यादव ने गलत तरीके से पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा इसी को लेकर आवेश में आकर पति पत्नी ने युवक को चाकू से गोदकर हत्या की दी और मौके से फरार हो गए । पुलिस ने पुष्पराज और उसकी पत्नी अंजली यादव को गिरफ्तार कर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। सांसद ने ली नगर निगम की समीक्षा बैठक दिए निर्देश सांसद विवेक बंटी साहू ने रविवार सुबह 11 बजे नगर निगम की सभाकक्ष में निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लिए। सांसद ने निगम से जुड़े कार्यो योजनाओं विभिन्न निधि अधोसंरचना कायाकल्प योजना भैतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इसी के साथ पूर्व सीएम शिवराज द्वारा की गई आडिटोरियम की घोषणा के सबन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली गई तथा शहरी क्षेत्र में बढ़ रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बाबा महाकाल की निकली पालकी यात्रा शहर की प्रजा का हाल चाल जानने के बाबा महादेव पालकी में सवार होकर शहर में निकलें। बता दे कि विगत 9 वर्षों से बाबा महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जा रही है।समिति के अध्यक्ष बबलू पांडे ने बताया कि 12 बजे से स्थानी महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल की पालकी संग मन महेश जी विराजित होकर पालकी यात्रा में निकलें। यह यात्रा पतालेश्वर मन्दिर दर्शन पूजन के उपरांत शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुनः महाकाल मंदिर में समाप्त हुई। यात्रा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। श्री राम मंदिर से निकली महादेव की पालकी यात्रा पवित्र सावन माह में शहर के हृदय स्थल स्थित श्रीराम मंदिर में सामूहिक रूप से प्रतिदिन भोलेनाथ का अभिषेक काशी से वेदाचार्य पंडित नंदकिशोर शास्त्री द्वारा कराया मन्दिर समिती अध्यक्ष मुकुल सोनी द्वारा बताया गया कि श्रीराम मंदिर से प्रति वर्षानुसार रविवार को पालकी यात्रा निकाली गई। यह पालकी यात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ हुई और गणेश चौक रॉयल चौक चौरसिया मोहल्ला चूना गली होते हुए मेन रोड एवं बड़ी माता मंदिर के दुर्गा चौक होते हुए यात्रा समापन छोटा तालाब पहुंची। पालकी यात्रा के समापन के बाद समिति द्वारा मंत्रोच्चारण से सिद्ध किए हुए रुद्राक्षों का निशुल्क वितरण तीन हजार एक सौ से अधिक की संख्या में किया गया। पूरे माह श्री राम मंदिर में महादेव के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिकृति बनाकर पूजन किया गया था। जिसमें बाबा महाकाल पशुपतिनाथ त्र्यंबकेश्वर की प्रतिकृति का विसर्जन किया गया। इस पालकी यात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।