कलेक्टर मृणाल मीणा ने किया अस्पताल का निरीक्षण जिले भर मे हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व क्रीमिलेयर कानून के विरोध में २१ को रहेगा बालाघाट बंद जिले के नवागत कलेक्टर मृणाल मीणा के द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार की दोपहर जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी को लेकर नाराजगी जताते हुये सफाई व्यवस्था में सुधार करने व अस्पताल परिसर में चल रहे क्रिटिकल केयर युनिट के निर्माण कार्य को समयावधि में पूर्ण करने निर्देशित किया है। सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाता है। जो इस वर्ष सोमवार १९ अगस्त को बहन अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधेंगी। सावन माह पर आने वाला पर्व रक्षाबंधन के लिए दूर दराज में पढ़ रहे भाई और बहन अपने अपने स्थानो से अपने घरो की ओर लौट आए है। इसी तरह का नजारा रविवार को रेल्वे स्टेशन मे देखने को मिला। जहां भोपाल दिल्ली गोंदिया जैसे शहरो मे पढ़ाईमजदूरी नौकरी पैशा वाले लोग रहकर अपनी कमाई करते थे। वह रक्षाबंधन के अवसर पर अपने घर ट्रेनो और बसो से लौट आए है। ताकि वे इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत १ अगस्त को अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण व क्रीमिलेयर लागू करने के आदेश पारित करने के विरोध में आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा के द्वारा २१ अगस्त को बालाघाट बंद का आव्हान किया गया है। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष दिनेश धुर्वे ने रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि इस दौरान शहर के आ बेडकर चौक से नगर में रैली निकाली जाएंगी जो नगर के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण कर वापस आ बेडकर चौक पहुंचेगी। जहां जन सभा का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय को तत्काल निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएंगा।