जिले में काफी पुराने जर्जर हो चुके भवनों को राजस्व विभाग और नगरपालिका द्वारा डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की जा रही है। शहर में नपा प्रशासन द्वारा पूर्व में ही 7 पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवनों को चिन्हांकित किया गया था जिन्हें डिस्मेंटल करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा नपा द्वारा जो जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवनों का सर्वे कर भवन मालिकों को कब्जा खाली करने नोटिस दिया जा रहा है। शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 20 में स्थित एक जर्जर हो चुके मकान को नपा के अमले द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम समनापुर में 42 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मनोज पिता केशवप्रसाद सोनवाने निवासी वार्ड नंबर 6 ऐरीकिशन कॉलोनी समनापुर का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बालाघाट जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहगांव में संचालित एसबीआई कियोस्क बैंक संचालक गौरव मिश्रा द्वारा खाता धारकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। जांच में पाया गया कि कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा द्वारा खाता धारकों से 30 लाख रुपए गबन किए गए हैं और राशि बढ़ने की संभावना है। कियोस्क आइसेक्ट के अधीन संचालित था इसलिए खाता धारकों को उनकी जमा राशि आइसेक्ट वापस करेगा। एक माह के अंदर खाता धारकों को उनकी जमा राशि दे दी जाएगी और दोषी पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बालाघाट में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के नेतृत्व में महाविद्यालयीन और नर्सिंग छात्राओं ने पश्चिम बंगाल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के विरोध में रैली निकाली। इस दौरान कालीपुतली चौक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थित असामाजिक तत्वों का पुतला फूंका गया। छात्राओं और अभाविप के पदाधिकारियों ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है और घटना के सबूत मिटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बालाघाट ने भी इस हत्या के खिलाफ शनिवार को ओपीडी बंद कर एक दिवसीय हड़ताल की। प्राइवेट डॉक्टरों ने आईएमए के बैनर तले रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम गोपाल सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डॉक्टरों ने सुरक्षा प्रदान करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। चागोटोला थाना क्षेत्र में बांग्लादेश में निवासरत भारतीयों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में क्षेत्रवासियों ने विशाल जनाक्रोश रैली निकाल कर थाना प्रभरी अविनाश राठौर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में दलित आदिवासियों और हिंदू समाज पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हो रहे हिंसा को रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।