शहर मु यालय स्थित बस स्टैण्ड में बसों की अव्यवस्थित खड़े रहने व यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी की शिकायत बार-बार मिलने पर शुक्रवार को एसडीएम गोपाल सोनी आरटीओ अनिमेष गढ़पाल नपा सीएमओ निशांत श्रीवास्तव सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बस स्टैण्ड पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान बस संचालक भी उपस्थित रहे। एसडीएम द्वारा बस संचालकों से बसों को व्यवस्थित खड़ा करने व बस स्टैण्ड परिसर में बसों की धुलाई नहीं करने कहा गया। वहीं नपा को भी बस स्टैण्ड में स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालय में सफाई का ध्यान रखने निर्देशित किया। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती १६ अगस्त को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर मु यालय सहित जिले भर में हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वाधान में मोतीतालाब में स्थित रामा बापू प्रतिमा स्थल से बाईक रैली निकाली गई। जो नगर के आ बेडकर चौक हनुमान चौक महावीर चौक से कालीपुतली चौक होते हुये रानी अंवतीबाई चौक पहुंची। जहां रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अवंतीबाई अमर रहे के नारे लगाये गये। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा उनके जीवन चरित्र व वीरगाथा पर प्रकाश डाला गया। जिले के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ का मुरैना स्थानांतरण व सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मु यालय भोपाल नागेन्द्र सिंह का बालाघाट पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। जिससे शुक्रवार को नवागत पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता आयोजित कर पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत वर्षो में बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियों को कम करने में काफी सफलता मिली है और पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित है जिससे नक्सली चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नक्सली के अलावा अन्य आपराधिक गतिविधियों व यातायात सहित अन्य क्षेत्रों में भी जनता के साथ मिलकर कार्य करने का प्रयास किया जावेगा। स्वतंत्रता दिवस बरसते मेघों के बीच हर्षोल्लास और गरिमामयी रूप से मनाया गया। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया। ७८ वाँ स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में यादगार रहा। बारिश के बीच भी सभी गतिविधियां निर्बाध्य रूप से अपने समय के साथ हुई। परेड निरीक्षण मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मीणा और पुलिस अधीक्षक ने छाते में खड़े रहकर किया। साथ ही इस बार के मुख्यमंत्री संदेश में वारासिवनी के हथकरघा वस्त्र उद्योग का भी उल्लेख किया गया। इसके अलावा स्कूली आजादी की 78 वी वर्ष गांठ पर जहां पुरे देश में बड़ी शान से तिरंगा लहरा रहा है वही आज मोयल नगरी भरवेली में जामा मस्जिद में मुस्लिम समाज के द्वारा भारतीय तिरंगा झंडा को फहराया गया एवं देश की खुशहाली अमन व भाईचारे सुख शांति के लिए दुआ की गई यहां लोग रहे प्रमुख रूप से उपस्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल अज़ीज़ रिजवी मस्जिद के मौज़ज़न साहब समाज के अध्यक्ष फरीद खान यंग मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान नजर खान सैयद लियाकत अली अहफाज़ खान मोबिन बाबू सादिक अली खान अब्बास खान अयूब खान महबूब खान शमीम खान शाहिद खान आदि लोग प्रमुख रूप से रहे उपस्थित ।। आजादी के 78 वी वर्षगांठ में समस्त शासकीय कार्यालयों सामाजिक संस्थानों एवम स्कूलों में धूमधाम से राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई आज सुबह से ही सभी शासकीय कार्यालयों एवम सामाजिक संस्थाओं में उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों की उपस्तिथि में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिसमे लामता तहसील थाना लामता ग्राम पंचायत लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लामता गांधी चौक लामता में ध्वजा रोहण किया गया-