Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Aug-2024

लापरवाह प्रबंधन : 3 दिन बाद महिला को मिला इलाज शासन प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था और मरीजों के उचित उपचार के लाख दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है । ऐसा ही कुछ शर्मनाक करने वाला मामला आज जिला अस्पताल में सामने आया है। जहां पर 14 अगस्त को महिला भर्ती किया जाता है। जब पीड़िता की जांच की गई। तो महिला पीलिया बीमारी से ग्रसित पाई जाती है । बता दे कि महिला की 3 दिन पूर्व ही डिलेवरी जिला अस्पताल में हुई थी जब पीड़िता के इलाज के लिए मेडिकल स्टाफ द्वारा पीड़ित की फाइल लेकर जाती है। लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते पीड़िता की फाइल स्टाफकर्मियों द्वारा गुम हो जाती है। फाइल गुम हो जाने के चलते 3 दिनों तक पीड़ित का किसी भी प्रकार से इलाज नही किया जाता है। वह इस जटिल बीमारी से लगातार 3 दिनों वह तक जूझती रहती है। जैसे ही इस मामले की जानकारी EMS मीडिया टीम को मिलती है। जब इस मामले में पीड़ित महिला के पति किशोर मर्सकोले ने बताया कि 3 दिनों तक डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स राउंड में आती है । लेकिन फाइल न होने के कारण बिना इलाज किये ही वापिस चली जाती है। जब इस मामले में गायिनक वार्ड की स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बात को घुमा फिराकर बात टालने की कोशिश की जाने लगी लगी और तत्काल आनन फानन में पीड़ित महिला की फाइल ढूंढने में लग जाती है। इससे आप साफ अंदाजा लगा सकते है कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के इलाज के लिए कितना गम्भीर नजर आता है । कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की बैठक कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए समीक्षा के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी विकासखंडों में प्रसव के लिये एल-1 डिलेवरी प्वाइंट समस्त पीएचसी में बनाने के निर्देश दिए गए जिससे जिले एवं ब्लॉक के डिलेवरी प्वाइंट पर प्रसव का भार कम हो सके। उन्होंने बीपीएम जामई द्वारा संस्थागत प्रसव की अनमोल एप में पूर्ण एंट्री नहीं करने एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की तथा कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश देते हुए आगामी बैठक तक अपने कार्य में सुधार नहीं करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बंगाल में हुए घटनाक्रम को लेकर ट्रेनी डॉक्टर हड़ताल पर कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में जिले के ट्रेनी डॉक्टर भी हड़ताल पर रहे हैं। बता दे कि बीते कुछ दिनों पुर्व बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी । जिसको लेकर प्रदेश भर मे ट्रेनिंग डॉक्टरो ने हड़ताल के माध्यम से अपना विरोध जताया है डॉक्टरों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक सहायक शिक्षक निलंबित सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा जिले के प्राथमिक शाला जम्बाकिराडी का 10 अगस्त को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक राजेश भारती बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर लापरवाही के चलते शिक्षक श्री भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूर्व पीएम अटल बिहारी की मनाई गई पुण्यतिथि शहर के वार्ड नंबर 48 पंचवटी परतला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं पूर्व अटल बिहारी की छायाचित्र पर फूल माल्यअर्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्ति की। इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के दिए गए उपदेश देश के प्रति उनकी बातों को याद कर उन्हें नमन किया गया। नि:शक्तजनों की पदपूर्ति के लिये वाक-इन-इंटरव्यू की तिथि में बढ़ोतरी निगमायुक्त सी.पी.राय ने बताया कि म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के निर्देशों के परिपालन में नि:शक्तजनों की पदपूर्ति के लिये 25 जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था। निर्धारित योग्यता एवं अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन पत्र भर कर अंतिम तिथि 08 अगस्त शाम 5 बजे अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। संकल्प सोसायटी ने शहीद स्मारक पर फहराया तिरंगा सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के सचिव संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर स्थित शहीद स्मारक ओलंपिक स्टेडियम के सामने 15 अगस्त को प्रातः 8: 30 बजे इस वर्ष भी शहर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों वरिष्ठ समाजसेवियो की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विक्रम आहके जी के हस्ते ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के सच्चे अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई।