जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार में आजादी का जश्न काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने तिरंगा लहराते हुए ध्वज वंदन किया उसके बाद परेड की सलामी ली के दौरान कैदियों द्वारा आजादी के जश्न उपलक्ष पर तैयार किए गए विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। आजादी के इस पावन अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा 20 बंधिया को उनके अच्छे आचरण के चलते रिहा किया गया है। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सी एम एम जबलपुर में स्वतन्त्रता दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला के प्राचार्य अनुपम शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आजादी की वर्षगांठ के मौके पर शाला प्रांगण में देश भक्ति और भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जबलपुर में 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाईन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जबलपुर के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजारोहण किया और परेड की सलामी ली जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान किया और देश की आजादी के लिए अपने प्राणो का बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया। जबलपुर ग्वारीघाट थाना अंतर्गत नर्मदा नगर में जमीन में कब्जे को लेकर आए दिन विवाद की घटनाएं प्रकाश में आ रही है. प्लॉट से लगे कच्चे मकान में रहने वाली वर्षा राजपूत और अंजू राजपूत द्वारा खाली पड़े जमीन के हिस्से पर टीन की चादर लगा कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने मामला को संभाला और फिर घटना की शिकायत थाना ग्वारीघाट में की जिसपर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 15 अगस्त आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर जबलपुर में सारे महापुरुषों और शासकीय भवनों को आकर्षक रौशनी से सजाया गया। नगर निगम जबलपुर देश के संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अम्बेडकर चौक पर रौशनी करना भूल गए। निगम की इस भूल पर निगम के आला अधिकारीयों और जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों ने मौन धारण कर लिया। कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने सहित कांग्रेस के सैकड़ो नेता डॉ बाबा साहब आंबेडकर चौक पहुंचे और बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास घी के दिए जलाकर रौशनी की। #jabalpurhindinews #jabalpurcollector #independenceday #crime_news #jabalpurcollector