क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में स्थित जैन ज्वेलर्स की दुकान पर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने धावा बोला है। हथियारों से लैस बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और सोने चांदी के जेवरात के साथ – साथ 30 लाख का कैश लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए 5 ताले काटे थे. घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। जिस स्कॉपियो वाहन सवार बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है उसकी लोकेशन गुना में मिली है। #bhopalnews #jewelerynews #gunanews