Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Aug-2024

संघ के लेखक अच्छा रिसर्च करते हैं - मंत्री परमार | EMS TV 16-AUG-2024 #nationaleducationpolicy #RSS #mohanyadav शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर #nationaleducationpolicy के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर बहुत से लोगों को कंफ्यूजन था इसलिए हमसे मीनार के माध्यम से उन सभी कंफ्यूजन को दूर करने का काम कर रहे हैं । ज्ञान और परंपराओं के आधार पर जो स्थापित किया गया है हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं । इसके अलावा उन्होंने संघ के लेखकों की किताबों को स्कूलों में पढ़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि संघ के लेखक भी अच्छा रिसर्च करते हैं अच्छा लगते हैं अच्छा बोलते हैं आज जो भ्रम है उसे दूर करने का हम काम कर रहे हैं ।