Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Aug-2024

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी जिले में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण होते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किया ध्वजारोहण कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रशासक शीलेन्द्र सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर्व पर आज सहकारी केंद्रीय बैंक में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे उपायुक्त सहकारी संस्थायें घनश्याम डेहरिया बैंक प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.के.जैन अन्य कर्मचारी और बैंक की स्थानीय शाखा कृषि गांधी गंज अमानत शाखा के कर्मचारी व शाखा प्रभारी और मुख्यालय के सभी कक्षों के कक्ष प्रभारी मौजूद रहे। सांसद कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों के साथ खाई खीर-पूरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया। सांसद विवेक बंटी साहू और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शासकीय हाई स्कूल सागरपेशा में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व अधिकारियों के साथ बैठकर खीर-पूरी और स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया । उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलन कर भारत माता महात्मा गांधी व सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यापर्ण किया और कन्याओं का पूजन किया। इस दौरान एसपी मनीष खत्री एडीएम के सी बोपचे भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव समेत अन्य पदधिकारी अधिकारी मौजूद रहे। 4 मंजिला इमारत से गिरकर ट्रेनी डॉक्टर की मौत पसरा मातम देहात थाना क्षेत्र के परासिया रोड स्थित त्रिमूर्ति अपार्टमेंट में चौथी मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। बताया जा रहा है युवती डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रही थी। प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि वह खुद कूदी है या अनियंत्रित होकर गिरी है या फिर उसे किसी ने धक्का दि्या है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक युवती हरदा जिले में ट्रेनी डॉक्टर के रूप से पदस्थ थी और कुछ दिनों पहले रक्षाबंधन के कारण अपने घर आई थी। इस घटनाक्रम के बाद परिवार में मातम पसर गया है। स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में फहराया गया तिरंगा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। उसके उपरांत राष्ट्रगान का वाचन भी किया गया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी समेत सभी पदधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।