मवेशी चराने ले जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जा कर किया बंद कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने लगाई गुहार स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां पूर्ण कलेक्टर मृणाल मीना करेंगे ध्वजारोहण विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विस्थापितों और पूर्व सैनिकों का किया सम्मान विभाजन की त्रासदी पर केन्द्रित लगाई प्रदर्शनी जिले के ग्राम पंचायत घुनाड़ी के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव की चारागाह भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह की जमीन पर कब्जा किये जाने से मवेशियों को चराने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंचायत द्वारा भी अतिक्रमणकारियों को मवेशियों को चराने ले जाने वाली जगह से अतिक्रमण हटाने आदेश दिया गया लेकिन ग्राम पंचायत का भी आदेश नहीं मान रहे है। जिससे सरपंच सहित ग्रामीणों ने मजबूर होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शासकीय भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है। आजादी का पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पूरे जिले भर में गुरूवार को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर सभी शासकीय और अशासकीय संस्थानों में व्यापक तैयारियां की गई है। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर मृणाल मीना उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी जावेगी। सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण ९.१० बजे मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन 9.25 परेड मार्च पास्ट 9.50 सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 10.50 बजे पुरस्कार वितरण व कार्यक्रम का समापन होगा। नगरपालिका परिषद बालाघाट के सभागार में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े कलेक्टर मृणाल मीना जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों द्वारा कहा कि देश का विभाजन 20 वीं शताब्दी की सबसे अधिक दु:खद और अत्यंत त्रासदीपूर्ण दुर्घटना है। इसका विवरण करूण और कठिन है। यह वास्तविकता है कि इस त्रासदी से गुजरे कई लोग इस संबंध में बात भी नहीं करना चाहते है। इस अवसर विभाजन पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियों व उपस्थितजनों ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में विभाजन समय के विस्थापितों व पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत दिनों अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में उप-कोटा तय करने को मंजूरी दी गई है। जिसमें न्यायालय ने कहा है कि राज्य सरकारों को लगता है कि एससी और एसटी वर्ग की कोई जाति अधिक पिछड़ी है तो फिर उसके लिए सब-कोटा तय किया जा सकता है। इसके अलावा न्यायालय ने एससी/एसटी क्रीमीलेयर के तहत आने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके विरोध में संपूर्ण देश में अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी मायनॉरिटी सहित अन्य पिछड़े संगठनों द्वारा २१ अगस्त को भारत बन्द का आव्हान किया है। इसी कड़ी में नगर के समता भवन बूढ़ी में एक बैठक का आयोजन कर २१ को बालाघाट बंद करने का निर्णय लिया गया। जिसका नेतृत्व बहुजन संघर्ष समिति द्वारा किया जाएगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं को छूट रहेगी।