भोपाल एम्स के डॉक्टर मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए है। उनके हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अब मरीजों के लिए सिर्फ इमरजेंसी सुविधा ही चालू है । ये सभी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई घटना का विरोध कर रहे है। देशभर के डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोलकाता में अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर का शव मिला था । जिसकी रेप करने के बाद आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी । आरोपी पर सख्त कार्रवाई के साथ डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर सभी डॉक्टर विरोध दर्ज करा रहे हैं । । मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों ने कल काली पट्टी बांधकर काम किया था। #madhyapradesh #BHOPALNEWS #aiimshospital