Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Aug-2024

MP Evening News - फायदा ही फायदा! प्रदेश में टीडीआर पोर्टल लॉन्च मध्य प्रदेश सरकार ने लंबे इंतजार के बाद ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) का नया पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से अगर किसी सरकारी परियोजना या सड़क के लिए जमीन दी गई है और अनुमति निर्माण सीमा से 30% अधिक निर्माण हुआ है. इस पोर्टल की सहायता से अतिरिक्त निर्माण को वैध किया जा सकेगा। एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने को तैयार इंदौर.... दुनिया की सबसे बड़ी राखी का निर्माण इंदौर में किया जा रहा है. श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति का दावा है कि राखी की डोर 101 मीटर लंबी है और आकार 169 वर्ग फीट है. रक्षाबंधन पर दुनिया की सबसे विशाल राखी खजराना गणेश को बांधी जायेगी. श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति ने राखी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की है. बोट क्लब में सीएम मोहन के फहराया झंडा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बोट क्लब पर 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा कार्यक्रम हुआ। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़े तालाब के क्रूज पर गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने देश है वीर जवानों का गाना भी गाया। तिरंगा लहराने के बाद सीएम मोहन ने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि बड़े तालाब के बीचो-बीच देश का सबसे ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा। बड़े तालाब में नावों पर लहराते तिरंगे को देख मन खुश हो गया। ट्रैफिक पुलिस से बदसलूकी सड़क पर फाड़ी वर्दी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार सवार बदमाश की बीच सड़क गुंडागर्दी देखने को मिली है। बदमाश युवक ने नियम कानून को ढेंगा दिखाते हुए ट्रैफिक जवान के साथ गुंडागर्दी करते हुए बदसलूकी की। इतना ही नहीं इस बदमाश ने जवान के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। साथ ही बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का कोशिश की। यह पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने बदमाश युवक को गिरफ्तार किया है। #mpnews #mohancabinet #mppolice #trafficpolice #ट्रैफिक_पुलिस