Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Aug-2024

स्कूल में शराब मुर्गा पार्टी करते शिक्षक पकड़ाए दो निलंबित आदिवासी अंचलों के स्कूलों में लगातार अनियमितता सामने आ रही है। स्कूलों में शराब पीकर शिक्षकों का आना ट्रायवल विभाग में आम बात है। ऐसा ही एक मामला स्कूल परिसर में ही मुर्गा पार्टी करने वाले शिक्षक अब विभाग के हत्थे चढ़े हैं। हर्रई विकासखंड के एकीकृत माध्यमिक शाला सालाढाना में स्कूल समय में मांसाहार तैयार किया जा रहा था जिसकी शिकायत ट्रायबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम के पास पहुंची थी। जांच के बाद सहायक आयुक्त ने प्राथमिक शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंगोतिया और केशव बारासिया दोनों को निलंबित कर दिया है। वही दूसरा मामला बिना पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने और शराब पीकर शाला आने वाले जुन्नारदेव विकासखंड के जम्बकिराड़ी शाला के शिक्षक राजेश भारती को भी सहायक आयुक्त ने निलंबित किया है। छिंदवाड़ा के युवक की नागपुर में डेंगू से मौत मचा हंडकप शहर से लगे ग्राम खापामिटट्टे निवासी सनी उसरेठे की नागपुर के एक निजी अस्पताल में डेंगू के इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे कि युवक कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहा था। लगभग 10 से 12 दिन पहले युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जब युवक की जांच की गई तो डॉक्टरों ने उसे डेंगू से ग्रसित होना बताया था। कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण परिजनों ने उसे नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन आज एकाएक इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । बता दे कि जिले में डेंगू धीरे धीरे पैर पसार रहा है सरकारी आंकड़ों पर नजर डाले तो डेंगू के 60 से अधिक मरीज बताए जा रहे है । लेकिन निजी अस्तपताल में डेंगू के मरीज के आंकड़े सामने नही आये है। लगातार डेंगू के बढ़ते मामले के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली के ऊपर भी सवालिया निशान उठ रहे है। बीमा सलाहकार युवती से गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार जिले में दिनों दिन अपराधों का आंकड़ा उछाल मार रहा है आए दिन लूट हत्या गैंगरेप जैसे मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही कुछ मामला कुंडीपूरा क्षेत्र से सामने जहां एक निजी इंश्योरेंस कंपनी की सलाहकार 23 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप के मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 7 अगस्त शाम को भानु मिश्रा और हिमांशु गोहिया ने उसे बीमा पॉलिसी समझाने को लेकर अपने घर बुलाया। घर पर दो अन्य युवक और मौजूद थे। आरोपियों द्वारा मुझे कोल्डड्रिंक में पिलाकर बेहोश कर दिया गया। और सबने बारी बारी से मेरे साथ बलात्कार किया। और रात को 1 बजे मुझे घर से बाहर निकालकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना मेने अपने परिवार को बताई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगरेप धमकी समेत अन्य धराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। हर- घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस अमले ने निकाली बाइक रैली शासन के निर्दशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज छिंदवाड़ा पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पुलिस लाइन कंट्रोल रूम से निकलकल शहर के प्रमुख मार्गों में होते हुए पुनः कंट्रोल रूम में समाप्त हुई । रैली का शुभारंभ पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ और समापन राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया गया। इस रैली में एसपी मनीष खत्री एएसपी अवदेश प्रताप सिंह यातायात डीएसपी आर.पी चौबे आरआई आशीष तिवारी समेत शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारी समेत अतिरिक्त पुलिस अमला मौजूद रहा। समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने द्वारा आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई सीएम मोनिट सीएम कार्यालय सीएम हाउस विभिन्न आयोगों वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायायल के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई । और समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने बिछुआ विकासखंड में विगत दिनों हुए मातृ मृत्यु के प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के अमले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और लापरवाहों पर कड़ी कार्यवाही करने पर मातृ मृत्यु का प्रकरण घटित होने पर ए.एन.एम. ग्वारीमाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही आशा पर्यवेक्षक खमरा की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रचलन में है और प्रभारी बी.एम.ओ.बिछुआ व सेक्टर चिकित्सा अधिकारी खमरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब बॉयोप्सी की सुविधा होगी छिंदवाड़ा में सांसद करेंगे लैब का उद्घाटन सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र को अपनी प्राथमिकता में रखा गया है। जिसके चलते मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर चालू करवा कर गरीब मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन जिला अस्पताल में किया जाना संभव हुआ है। चिकित्सा सेवाओं को चुस्त करने के प्रयास किए जा रहे है। सांसद श्री साहू के प्रयासों से छिंदवाड़ा वासियों को हिस्टोपैथलॉजी लैब के रूप में नई सौगात मिली है’ डॉ कृष्णा हरजानी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने बताया कि शरीर में कोई गांठ या थायराइड गांठ की जांच के लिए पहले बायोप्सी के सैंपल महानगरों में भेज कर रिपोर्ट मंगाई जाती थी। जो कि अब हिस्टोपैथोलॉजी लैब के माध्यम से कई जांचे छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही होगी। और लैब का उद्घाटन सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा कल सुबह 9 बजे किया जायेगा। पवित्र सावन सोमवार के दिन शिवभक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार को पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में आज भव्य झांकी के साथ शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के वीआईपी रोड वीर शनि पिपलेश्वर धाम से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मोक्षधाम महाकाल मंदिर में कांवड़ यात्रा का समापन हुआ। उसके उपरांत सभी भक्तों ने कांवड़ का जल शिवलिंग पर अर्पित करने के बाद महा आरती के बाद भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया । सहस्त्र जल धारा से हुआ बाबा महादेव का अभिषेक पवित्र सावन माह में जहां पूरे विश्व में महादेव का रुद्राभिषेक किया जाता है वहीं शहर के हृदय स्थल स्थित श्रीराम मंदिर में भी सामूहिक रूप से प्रतिदिन भोलेनाथ का अभिषेक काशी से वेदाचार्य पंडित नंदकिशोर शास्त्री द्वारा कराया जाता है सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट के सचिव सतीश दुबे लाला द्वारा बताया गया कि श्रीराम मंदिर से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 18 अगस्त दिन रविवार को पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी। इस यह पालकी यात्रा दोपहर 03 बजे श्रीराम मंदिर से प्रस्थान करेगी जबकि इसका समापन छोटा तालाब में होगा। पालकी यात्रा के समापन के बाद समिति द्वारा मंत्रोच्चारण से सिद्ध किए हुए रुद्राक्षों का निशुल्क वितरण हजारों की संख्या में किया जाएगा।