Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Aug-2024

महिला पार्षदों ने मचाया हंगामा सीएमओ ने 9 के ऊपर कराई FIR अमरवाड़ा नगर पालिका द्वारा कल लाडली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन कार्यक्रम के दौरान जब विवाद कि स्थिति निर्मित हो गई जब वार्ड नं 6 और 4 कि महिला पार्षदों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया तो उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद थे। बात इस कदर बिगड़ गई कि एक महिला पार्षद ने आगबबूला होते हुए चप्पल निकाल ली। जैसे तैसे मामला समझाईश के बाद शांत हुआ। उसके बाद देर रात अमरवाड़ा सीएमओ ने रोशन सिंह बाथम में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने 9 लोगों के ऊपर शासकीय कार्य मे बाधा समेत अन्य धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महिला के घर मे घुसने वाला आरक्षक निलंबित शनिवार की दरमियान रात रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में पुलिस आरक्षक ने एक अकेली महिला के घर में नसे की हालत में घुस गया था। महिला ने जब शोर मचाया तो जमा हुए ग्रामीणों ने आरक्षक को पकड़ कर उसकी जमकर खातिरदारी कर दी । मामला को बढ़ते देख कर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हंगामा शांत कराया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने थाने में जाकर आरक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जैसे ही मामला एसपी मनीष खत्री के संज्ञान आया तत्काल एसपी ने मामले की जांच एसडीपीओ परासिया को सौंप दी थी। जांच के बाद देर शाम को आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। नवजात शिशु का मिला शव मचा हड़कंप रविवार को सुबह के वक्त देहात थाना क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है । मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पोआमा से कुंडाली मार्ग पर राहगीरों को सुबह के समय एक नवजात शिशु का शव मृत अवस्था में दिखाई दिया थी। तत्काल राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। और अब आगे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। और इसके बारे में आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।