क्रीमीलेयर कानून के विरोध में २१ अगस्त को भारत बंद राजस्थानी महिला मंडल ने ने किया हरियाली तीज का आयोजन किसान पर भालू ने खेत में हमला कर किया घायल सुप्रीम कोर्ट की ७ जजों की पीठ द्वारा गत दिवस जो क्रीमीलेयर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के विरोध में रविवार को आम्बेडकरवादी विचारधारा को मानने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति सहित विभिन्न संगठनों ने २१ अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया है। इस विषय को लेकर शहर मुख्यालय में भी सर्व समाज संगठन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्रीमीलेयर आरक्षण के विरोध में २१ अगस्त को भारत बंद का समर्थन करते हुये बालाघाट बंद भी किया जाएंगा। । सावन के पावन अवसर पर शहर मुख्यालय स्थित शीतल पैलेस भटेरा चौकी में राजस्थानी महिला मंडल द्वारा रविवार को सामूहिक रूप से हरियाली तीज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजस्थानी महिला मंडल की पदाधिकारियों ने बताया कि हरियाली तीज का आयोजन प्रमुख रूप से राजस्थान में मनाया जाता है जो विशाल रूप से आयोजित होता है। इसी कड़ी में आज इस कार्यक्रम का सामूहिक रूप से आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। लामता क्षेत्र के ग्राम कनारी निवासी सावनलाल मरठे रविवार को सुबह करीब ६ बजे अपने खेत घूमने गया हुआ था। खेत में एक मादा भालू व उसके दो बच्चे खेत थे। भालू ने अचानक सावनलाल पर हमला कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना वन अमले को मिलने पर दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वनरक्षक व सहायक कर्मी ने घायल से मिलकर पंचनामा बनाया गया । अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत लामता द्वारा हर घर तिरंगा रैली नगर में निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों से भ्रमण करते हुये वापस ग्राम पंचायत में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच हुलासमल कोचर सचिव श्रीचंद पंचेश्वर ग्राम पंचायत पीसीओ रोजगार सहायक पंचगण व स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र रैली में शामिल रहे। देश की आजादी का पर्व 15 अगस्त उत्साह से मनाने के लिये देश के गांव-गांव और शहर-शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों में देशभक्ति की भावना व जोश भरने के लिए यह यात्रा निकाली गई। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रही। तिरंगा रैली में उमड़े देशभक्तों का जज्बा देखकर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की शान और जन-जन का अभिमान है। प्रांतीय पटवारी संघ मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार ११ अगस्त को प्रांतीय पटवारी संघ जिला इकाई के चुनाव आयोजित किया गया। इस चुनाव में सर्व सम्मति से गिरधारी भगत को निर्विरोध जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा जिले के सभी ११ ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष का भी चयन सर्व सम्मति से किया गया है। इस दौरान सभी उपस्थित पटवारियों ने नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी गई।