Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2024

लाडली बहनों ने सांसद को बांधी राखी बोले राखी का फर्ज निभाऊंगा शहर के पीजी कॉलेज में सीएम मोहन यादव की वर्चुअल मीटिंग लाडली बहना योजना का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें लाडली बहनों क खाते में 1250 की जगह 1500 रु. खाते में डाले गए। इस दौरान जिले की बहनों ने सांसद विवेक बंटी साहू को राखी बांधकर राखी पर्व की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ बहनों कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को राखी बांधी गई। जिले की 3 लाख 99 हजार बहनों को सीएम ने दिया राखी का शगुन पीजी कॉलेज में आज वर्चुअल हुए सम्मिलित होते हुए सीएम मोहन यादव ने जिले की 3 लाख 99 हजार लाडली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रुपए के साथ राखी पर्व पर 250 साथ अतिरिक्त दिए । इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस रिफिल योजना के बहनों को अब 450 रु. में सिलेंडर देने की सौगात दी गई। इस वर्चुअल कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम आहाके भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। निर्देश जारी : खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर मैदान बीते कुछ दिनों पहले कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शहर के स्टेडियम ग्राउंड का निरीक्षण किया था। जिसमे उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा था। जिले के खिलाड़ियों को खेलने के लिए बेहतर मैदान की व्यवस्था बनाई जावे। बता दे विगत दिनों स्टेडियम ग्राउंड को लेकर खिलाड़ियों एवं कोच ने कलेक्टर के संज्ञान में ग्राउंड की खस्ताहाल की जानकारी से उन्हें अवगत कराया था। खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी को बेहतर स्टेडियम ग्राउंड बनाने के निर्देश दिए। जिसका कार्य अब जांरी हो गया है जल्द खिलाड़ियों की समस्या से निजात मिल पाएगी। सरस्वती शिशु मंदिर समिति ने सांसद को किया सम्मानित शहर के गणेश चौक में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सांसद बंटी विवेक साहू का ज्ञानवर्धिनी शिक्षण समिति ग्राम भारती संकट मोचन शिक्षण समिति और तरन तारन शिक्षण समिति के पदाधिकारी एवं जिले के सभी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं आचार्य ने सांसद विवेक बंटी साहू का आत्मीयता से स्वागत किया गया।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सांसद ने संस्था के सभी आचार्य एवं प्रधानाचार्य पर भी पुष्प वर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया गया।चारों शिक्षण समितियां द्वारा सांसद श्री साहू के पिताजी नरेश साहू एवं माताजी श्रीमती शशि साहू जी को शाल श्रीफल से उन्हें सम्मानित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में सम्मान के कार्यक्रम में यहां आकर खुशी हुई है आपके प्रतिनिधि के रूप में मुझे दिल्ली में संसद में बैठने का अवसर मिला है इसके लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। आपस मे टकराए कंटेनर 2 घायल 1 की हालत गम्भीर छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर हाइवे में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। ऐसा ही एक मामला आज दोपहर 2 बजे के करीब जुंगावानी टोल टेक्स के पास अनियंत्रित होकर दो कंटेनर आपस मे टकरा गए । इस हादसे 2 लोग को घायल हुए तो एक कि हालत गम्भीर बताई जा रही है । पुलिस जे मौके पर पहुंचकर तीनो घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया गया है। वही ट्रक चालक की हालत गम्भीर होने पर उसे नागपुर रिफ़र कर दिया गया है। भुजालिया उत्सव समिति के सदस्यों और अधिकारियों किया रूट का निरीक्षण शहर में भव्य रूप से मनाए जाने वाले पर्व भुजलियां जुलूस की तैयारी धूमधाम से जांरी है। इसी को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों और भुजलिया उत्सव समिति के सदस्यों ने मिलकर जुलूस के रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रूट पर सुरक्षा उपायों यातायात प्रबंधन और जनसुविधाओं की व्यवस्था का बारीकी से आकलन किया। इस वर्ष का भुजलिया रूट में जुलूस छोटी बाजार से गणेश चौक दुर्गा चौक पुराना पावर हाउस मेन रोड गोलगंज आजाद चौक कर्बला चौक होते हुए बड़ा तालाब में समापन होगा। शिव भक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा शहर के वार्ड क्रमांक 3 खजरी में आज शिवभक्तों ने कांवड़ यात्रा निकाली गई। जो कि स्थानीय खेड़ापति माता मंदिर होते हुए पुरानी खजरी बस्ती शिव मंदिर में विधि विधान से पूजन पाठ शिवलिंग अभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया गया।