बालाघाट जिले में स्थित भरवेली मॉयल खदान में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में खिलेश और मजहर बेग शामिल हैं। दोनों मजदूर करीब 13 लेवल पर ड्रिलिंग कर रहे थे कि अचानक खदान धंस गई। मृतकों के परिजनों ने उचित मुआवजे और नौकरी की मांग की। मुआवजे पर सहमति बनने के बाद शवों का पोस्टमार्टम हुआ। ठेकेदार की ओर से दोनों परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे और मॉयल द्वारा नियमानुसार बीमा राशि व पेंशन दी जाएगी। सागर में हाल ही में हुई एक घटना के बाद प्रशासन ने जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है। नगर पालिका और राजस्व विभाग ने शहर में 7 अत्यंत जर्जर भवनों की पहचान की है। प्रशासन ने सांई मंदिर के समीप एक जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई की। इसके अलावा हनुमान चौक स्थित जायसवाल भवन (कल्पना) लॉज से दुकानदारों और किरायेदारों को नोटिस देकर कब्जा खाली कराया गया। इस कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद था और साथ ही बिजली कनेक्शन भी विच्छेद कर दिए गए हैं जिला वनांचल में स्थित गोदरी वॉटरफॉल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां हजारों पर्यटक आते हैं। लेकिन यह पर्यटन स्थल अब शराबियों का अड्डा बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां आने वाले युवा शराब पीकर गंदी हरकतें करते हैं और लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। इस मुद्दे को लेकर आज बड़ी संख्या में महिलाएं गोदरी पुलिस चौकी पहुंची और ज्ञापन देकर इन मनचलों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण अब इस पर्यटन स्थल से परेशान हैं और प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की अपील कर रहे हैं। बालाघाट के चांगोटोला थाना क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। बीती रात तेंदुआ सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर में घुस गया और फिर थाने में भी देखा गया जिससे पुलिसकर्मी भी भयभीत हो गए। इससे पहले अरनामेटा गांव में भी तेंदुए को देखा गया था। इस घटना के बाद चांगोटोला और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। रात करीब 8:30 बजे सरपंच के घर में तेंदुए का घुसना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों ने तेंदुए का रेस्क्यू करने की मांग की है और वन विभाग के अधिकारी भी रेस्क्यू के लिए तैयार हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर बालाघाट में खुशी का माहौल है। शनिवार को वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में सभी खेलों के वरिष्ठ और जूनियर खिलाड़ियों ने हॉकी खेल मैदान से विजय रैली निकाली। इस अवसर पर शूटिंग कुश्ती एथलेटिक्स आदि खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर गर्व महसूस किया गया। यह रैली खिलाड़ियों और समर्थकों के बीच उत्साह का प्रतीक बनी। आजादी के 77 वर्ष बाद भी सीताडोंगरी भालेवाड़ा और डोंगरबोडी के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन गांवों में पहुंच मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिससे ग्रामीणों को दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भालेवाड़ा से सीताडोंगरी और डोंगरबोडी जाने वाला मार्ग बेहद खराब है जिससे छात्रों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे उनमें आक्रोश बढ़ रहा है।