अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की प्रदेशिक बैठक रविवार को आयोजित होने जा रही है । राजधानी भोपाल के सनसिटी गार्डन में आयोजित होने वाली इस बैठक में मध्य प्रदेश झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली सहित अन्य राज्यों से महासभा से जुड़े पदाधिकारी शामिल होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड रांची से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा राकेश महतो भी बैठक में मौजूद रहेंगे । महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने बताया कि उन्हें मध्य प्रदेश अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की जिम्मेदारी सौंप गई है । इसके बाद प्रदेश स्तर की यह पहली बैठक आयोजित होने जा रही है । जिसमें मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और विस्तार करने के लिए मंत्रणा होगी और कई पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे । बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी भी शामिल हो सकते हैं ।