Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Aug-2024

संविधान निर्माता बाबा साहब आम्बेडकर की पुराने संसद भवन से प्रतिमा हटाये जाने का आम्बेडकरवादी संगठनों द्वारा विरोध करते हुये शुक्रवार को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि पुराने संसद भवन में बाबा साहब की प्रतिमा को यथावत स्थापित किया जाए। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र प्रतिमा पुराने संसद भवन में पूर्ववत स्थापित किया जाए नहीं तो आम्बेडकर अनुयायी आंदोलन करने बाध्य होंगे। जिला आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ ९ अगस्त को शहर मुख्यालय सहित जिले भर में मनाया गया। इस अवसर पर शहर मुख्यालय में रानी दुर्गावती चौक से विशाल रैली निकाली गई। जो शहर के अम्बेडकर चौक हनुमान चौक महावीर चौक से राजघाट चौक होते हुये कालीपुतली चौक से अम्बेडकर चौक तुरकर भवन पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान तुरकर भवन में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली के दौरान आदिवासी समाज की महिलाएं व पुरूष सहित युवक-युवतियों ने शहर के प्रमुख चौक हनुमान चौक कालीपुतली चौक व अम्बेडकर चौक में आदिवासी गीतों पर सामूहिक रूप से रैला फाटा नृत्य व आदिवासी नृत्य कर सभी को आनंदित कर दिया। सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित तहसील व ग्रामीण अंचलों में नागपंचमी का पर्व विधि-विधान के साथ भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर नागमंदिरों में नागदेवता की पूजा अर्चना कर आरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसी कड़ी में शहर के बस स्टैण्ड समीप स्थित प्राचीन नागमंदिर में नागपंचमी पव्र धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह नागदेवता का दुध से अभिषेक किया व सर्पी बारी वालों के द्वारा मंत्रोच्चार व दोहा गाकर नागदेवता का आव्हान किया गया। तत्पश्चात आरती कर भंडारा का वितरण किया गया। . सावन के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर पर शहर के चौरसिया समाज द्वारा स्थानीय कालीपुतली चौक समीप स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर नांगपंचमी व चौरसिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर भगवान शिव व नाग देवता की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड किया गया। इस अवसर पर समाज के द्वारा पौधरोपण किया गया और सामाजिक बंधुओं का सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। इस दौरान चौरसिया समाज के लोगों ने एक दूसरे से मिलकर चौरसिया दिवस की बधाईयां दी। पेरिस में आयोजित विश्व ऑलम्पिक २०२४ में शामिल भारतीय हॉकी टीम द्वारा कांस्य पदक जीतने पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा महात्मा गांधी स्कूल के निर्माणाधीन टर्फ ग्राउंड में जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांट कर एक दूसरे को बधाईयां दी गई। इस अवसर पर नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने देशवासियों को हॉकी की इस जीत की बधाई देते हुये कहा कि शीघ्र ही बालाघाट में हॉकी का शानदार टूर्नामेंट कराया जाएगा जिसमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया जाएगा।