पांढुर्ना में उपद्रवियों ने मचाया उत्पात तोड़े शीशे पांढुर्ना नगर के गुजरी चौक से निकल रही आदिवासी रैली में कुछ उपद्रवियों ने अचानक ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इसी रैली के शामिल कुछ लोगों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। और लगभग 8 चौपहिया वाहन के कांच को चकना चूर कर दिया। वही इस घटना को अंजाम देने वाला एक युवक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना के बाद वाहन मालिक एकत्र होकर थाने में जमा हो गए। और बदमाशों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है। अब इस घटना के बाद पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान उठ रहे है। जब क्षेत्र में इतनी बड़ी रैली का आयोजन होना था तो पुलिस प्रशासन को उचित व्यवस्था बनाना चाहिए था। संपत्ति सबंधी अपराधों में तीन घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश एसपी मनीष खत्री ने आज प्रेसवार्ता लेते हुए संपत्ति सबंधी अपराधों में तीन घटनाओं का खुलासा किया है। सभी घटनाएं कुंडीपूरा थाना क्षेत्र में घटित हुई थी । फरियादी संग्राम निवासी बिंद्रा कालोनी संजय निवासी बसंत कालोनी और पवन बसंत कालोनी तीनो फरियादो ने अलग अलग दिनों में घर मे घटित हुई चोरी की घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई थी। इसी को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर मामले की सूक्ष्मता से जांच करते हुए मौके में लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की सूचना पर तीनों चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 95 हजार 545 रु की मशरूका जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। आगामी समय मे होने वाले पर्वो को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न जिले में 20 और 21 अगस्त को भुजलिया पर्व और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसपी मनीष खत्री ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में एसपी मनीष खत्री ने समिति के सभी सदस्यों से बारी-बारी से सुझाव और पिछले वर्षों के फीडबैक लिये और संबंधित अधिकारियों को जुलूस यात्रा मार्ग व विसर्जन कुंड की साफ-सफाई मार्ग के गड्ढों की मरम्मत बिजली के झूलते तारों को सही करने यात्रा मार्ग का अतिक्रमण हटाने यातायात व पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का तिरंगा लहरा रहा है। तिरंगा हमारी पहचान है और हर भारतवासी का गौरव है इसे देखकर हर देशवासी के मन में राष्ट्रीयता की भावना जागृत हो जाती है। इसी दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा की पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रयास रहेगा कि प्रदेश के 1.5 करोड़ परिवारों तक तिरंगा ध्वज पहुंचेगा और उसे हर घर पर फहराया जाएगा। जो कि 11 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक लगभग एक सप्ताह का हर घर तिरंगा अभियान तक चलाया जावेगा। विश्व आदिवासी दिवस पर हुए विविध आयोजन विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आज समाजिक बंधुओं और अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा खजरी रोड रानी दुर्गावती चौक से विशाल वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए शहर के दशहरा मैदान में पहुंची जहां हजारों की संख्या में एकत्र हुए आदिवासी बंधुओं ने गोंडी नृत्य और सामाजिक आयोजनों के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। उसके उपरांत गोंगपा पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है की राज्य को गोंडवाना राज्य का दर्जा समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। RTO जांच दल द्वारा मीडियाकर्मी से बदसलूकी को लेकर प्रेसक्लब ने सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा नागपुर महाराष्ट्र से लगे बॉर्डर में आरटीओ जांच दल द्वारा बीते दिनों बाहरी वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान दो निजी चैनल के पत्रकारों ने इस वाहन जांच की जानकारी लेनी चाही तो। वहां पर मौजूद आरक्षकों ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी करते हुए उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की गई। वही जांच दल की प्रभारी महिला अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनके ऊपर झूठे गम्भीर आरोप लगाए है । इसी को लेकर आज प्रेसक्लब ने पांढुर्ना एसपी राजेश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निवेदन किया गया है । नागपंचमी में हुआ आयोजित हुआ विशेष अभिषेक शुक्रवार को शहर भर के मंदिर शिवालय में पूरी श्रद्धा के साथ नाग पंचमी का त्यौहार मनाया गया। सत्यधर्म मंडल द्वारा संचालित शहर के हृदय में स्थित श्री राम मंदिर में श्रावण माह में प्रतिदिन रुद्राभिषेक कराया जा रहा है। इसी क्रम में नागपंचमी के विशेष अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 75 लीटर दूध से महा अभिषेक कराया गया। इसके साथ ही मंदिर में नाग जोड़े की प्रतिकृति बनाकर पूजन किया गया। महिला मंडल द्वारा पूरे मंदिर को भव्य रूप से सज्जित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शास्त्री ने बताया कि नागपंचमी के अवसर पर मंदिर के काल सर्प दोष निवारण को विशेष पूजा भी कराई गई।