क्षेत्रीय
विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश में सरकारी अवकाश न किए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है।धार जिले के टांडा में कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने भाजपा की तुलना जहरीले सांप से करते हुए कहा यह आदिवासियों का अपमान है कांग्रेस इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 9 अगस्त को धार जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित धार झाबुआ अलीराजपुर जिलों के बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए।